लखनऊ में कोहरे ने छीन लिया क्रिकेट का मजा फैंस नाराज BCCI से टिकट रिफंड की मांग

अंपायरों ने छह बार निरीक्षण किया, लेकिन कोहरे और स्मॉग की वजह से दृश्यता और खेल के लिए सुरक्षित माहौल नहीं मिल पाया.

  • Written By:
  • Publish Date - December 18, 2025 / 03:27 PM IST

लखनऊ से स्पोर्ट्स डेस्क रिपोर्ट: लखनऊ (Lucknow) के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच घने कोहरे और खराब वायु गुणवत्ता के कारण रद्द कर दिया गया. मैच की शुरुआत से पहले टॉस तक नहीं हो सका और अंपायरों ने मौसम को खेलने के योग्य नहीं मानते हुए शाम लगभग नौ बजकर पच्चीस मिनट पर मैच को समाप्त कर दिया. यह मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हुआ, जो भारत में क्रिकेट में बेहद दुर्लभ घटना है.

मैच शाम सात बजे शुरू होना था और टॉस छह बजकर तीस मिनट पर होने वाला था, लेकिन मौसम लगातार बिगड़ता गया. अंपायरों ने छह बार निरीक्षण किया, लेकिन कोहरे और स्मॉग की वजह से दृश्यता और खेल के लिए सुरक्षित माहौल नहीं मिल पाया.

जैसे ही मैच रद्द होने का फैसला आया, स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक निराश होकर बाहर आए और BCCI से टिकट का पूरा रिफंड देने की मांग करने लगे. कई फैंस ने कहा कि वे दूर से यात्रा करके आए थे और खर्चा किया था. एक समर्थक ने बताया कि उसने तीन बोरी गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था, इसलिए वह अपना पैसा वापस चाहता है. कई अन्य ने कहा कि टिकट रिफंड से ज्यादा वे भारतीय टीम को खेलते देखने के मौके को खोने से टूटे हुए हैं.

फैन्स के गुस्से के बीच यह भी सवाल उठे कि सर्दियों में उत्तर भारत में रात के समय मैच रखने का निर्णय कितना सही था, जब कोहरा और प्रदूषण आम हैं. लखनऊ का यह मैच पांच मैचों की सीरीज का हिस्सा था और भारत सीरीज में बढ़त बनाए हुए था. अब सीरीज का अंतिम मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

बीसीसीआई और आयोजक निकाय पर सोशल मीडिया और फैंस ने निर्णय की आलोचना और बेहतर योजना की मांग की है. कई लोगों ने कहा कि मौसम की जानकारी को ध्यान में रखते हुए मैच को दिन के समय शिड्यूल करना चाहिए था ताकि कोहरा और प्रदूषण से बचा जा सके.

इस घटना के बाद, टिकट धारकों को जल्द ही रिफंड प्रक्रिया शुरू करने के लिए बीसीसीआई ने कदम उठाने का आश्वासन दिया है और दर्शकों को उनके पैसे लौटाने की जानकारी दी जा रही है.