माहेका शर्मा की अंगूठी से बढ़ी सगाई की चर्चा, हार्दिक पंड्या के नए पोस्ट ने उड़ाए सवाल
By : dineshakula, Last Updated : November 20, 2025 | 12:32 pm
By : dineshakula, Last Updated : November 20, 2025 | 12:32 pm
मुंबई: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और एक्टर-मॉडल माहेका शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने रोमांस को खुलकर शेयर कर रहे हैं। बुधवार को हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डंप शेयर किया, जिसमें दोनों की कई खास झलकें देखने को मिलीं। लेकिन जिस चीज़ ने इंटरनेट का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थी माहेका की उंगली में दिख रही चमकदार रिंग। इसके बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या दोनों ने चुपचाप सगाई कर ली है।
हार्दिक ने पोस्ट में लिखा— “My big 3” और इसके साथ ब्लू हार्ट, ‘ॐ’ और क्रिकेट बैट इमोजी लगाई। फोटो सीरीज में हार्दिक की पिच से जुड़ी झलकियां, बेटे अगस्त्या और पेट डॉग्स के साथ बिताए पल, और माहेका संग कई रोमांटिक तस्वीरें शामिल थीं।
एक फोटो में दोनों घर पर पूजा करते नजर आए। एक अन्य तस्वीर में दोनों मैचिंग एथनिक आउटफिट में नजर आए। वहीं जिम सेशन की तस्वीरों में हार्दिक माहेका को अपनी बाहों में उठाकर मिरर सेल्फी लेते दिखे। इन्हीं तस्वीरों में माहेका की उंगली में एक चमकदार रिंग दिखी, जिसके बाद फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया—
“लगता तो है!”, “ओएमजी, पहली नजर में यही लगा”, “शायद सगाई कर ली”, “वे काफी सीरियस लग रहे हैं।”
कुछ यूजर्स ने लिखा कि माहेका अपने पोस्ट में पहले भी रिंग को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखा चुकी हैं, इसलिए शक और गहरा हो गया है।
हार्दिक और माहेका ने इस साल अक्टूबर में अपना रिश्ता कन्फर्म किया था। इसके पहले दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था। हार्दिक ने माहेका के साथ कई इंस्टा स्टोरीज भी शेयर की थीं।
इससे पहले हार्दिक का नाम यूके सिंगर जैसमिन वालिया से जोड़ा गया था। जैसमिन को हार्दिक के मैच के दौरान स्टेडियम में और मुंबई इंडियंस की टीम बस में भी देखा गया था। बाद में दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था।
हार्दिक की पहली शादी अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविक से 2020 में हुई थी। दोनों का बेटा अगस्त्या 30 जुलाई 2020 को पैदा हुआ। लंबे समय से चल रही चर्चाओं के बाद जुलाई पिछले साल दोनों का आधिकारिक तलाक हो गया।