नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सहायक कोच अभिषेक नायर ने एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में शामिल न किए जाने पर चयन समिति की कड़ी आलोचना की है। न केवल अय्यर मुख्य टीम से बाहर हैं, बल्कि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिली है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में नायर ने कहा:
“मैं अजित अगरकर से ये पूछना चाहता था कि अगर श्रेयस अय्यर इतने मजबूत दावेदार हैं, तो उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में भी क्यों नहीं रखा गया?”
नायर ने आगे कहा:
“कई बार चयन बैठकों में जो चर्चाएं होती हैं, वे काफी दिलचस्प होती हैं, लेकिन इस बार मैं समझ नहीं पा रहा हूं। ये सीधा संदेश देता है कि श्रेयस अय्यर हमारी 20-सदस्यीय योजना में नहीं हैं। अगर टीम में कुछ गड़बड़ भी हो जाए, तब भी उनकी वापसी की संभावना नहीं दिखती।”
“ऐसे में या तो रियान पराग को बुलाया जाएगा या कोई और आएगा। सवाल ये है कि क्या चयनकर्ता उन्हें टी20 के नजरिए से देख भी रहे हैं?”
नायर, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ श्रेयस अय्यर के साथ काम कर चुके हैं, ने कहा:
“मैं हमेशा कहता हूं, एक समय के बाद चयन इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस खिलाड़ी से थोड़ी ज्यादा ‘पसंद’ है। शायद श्रेयस अय्यर उस तरह से पसंद नहीं किए जा रहे जैसे कोई और खिलाड़ी है।”
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में हुई, जिसमें BCCI के सचिव देवजीत सैकिया भी शामिल थे।