नई दिल्ली : टीम इंडिया की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए घोषित टीम में श्रेयस अय्यर का नाम न होना सभी को चौंकाने वाला रहा। खासतौर पर तब, जब अय्यर ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया, और नंबर 3 या 4 पर आकर महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
इस फैसले पर क्रिकेट जगत में पूर्व खिलाड़ी और विशेषज्ञ लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी अपनी राय दी है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा: “जब मैं कप्तानी करता था और दो खिलाड़ियों के बीच चयन का मामला 50-50 होता, तो मैं हमेशा उस खिलाड़ी को चुनता जो ड्रेसिंग रूम में भी टीम के लिए वैल्यू लाता हो। सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि ये भी देखना होता है कि क्या वो खिलाड़ी टीम में पॉजिटिव एनर्जी ला रहा है? या फिर वो टीम की एनर्जी खींच रहा है?”
डिविलियर्स ने यह भी जोड़ा कि वो केवल अंदाज़ा लगा रहे हैं, लेकिन श्रेयस जैसे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी का टीम से बाहर होना “अजीब” है, खासकर जब वो नेतृत्व क्षमता भी रखते हों।
डिविलियर्स ने आगे कहा: “शायद ये भी कारण हो सकता है कि टीम में पहले से ही बहुत से कप्तान हैं और वहां श्रेयस का होना टकराव पैदा कर सकता है। शायद किसी दिन सच्चाई सामने आए और हम जान पाएं कि श्रेयस टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं बना पा रहे हैं।”
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी में निरंतरता दिखाई थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनका टीम इंडिया में चयन न होना कई पूर्व खिलाड़ियों और फैंस के लिए हैरानी का विषय बना हुआ है।
श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखने के पीछे क्या सच में कोई आंतरिक कारण है या चयन केवल क्रिकेटिंग फैक्टर्स पर आधारित था, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन AB डिविलियर्स की यह टिप्पणी जरूर चर्चा का विषय बन गई है — क्या भारतीय टीम चयन में अब “ड्रेसिंग रूम एनर्जी” भी एक निर्णायक फैक्टर बन गया है?