कैच छोड़ने पर जसप्रीत बुमराह बोले- “तमाशा नहीं बनाना चाहता, लेकिन निराश जरूर होता हूं”

इसके साथ ही बुमराह ने अपने अजीब गेंदबाज़ी एक्शन और फिटनेस पर उठने वाले सवालों पर भी आलोचकों को करारा जवाब दिया। उ

  • Written By:
  • Publish Date - June 23, 2025 / 12:16 PM IST

लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट के पहले मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग सबसे बड़ी चिंता का विषय रही। टीम ने मैच के दौरान कुल 6 कैच टपकाए, जिनमें से 3 कैच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाज़ी के दौरान छोड़े गए। इस वजह से इंग्लैंड 465 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा और भारत को पहली पारी में महज 6 रनों की मामूली बढ़त मिल सकी।

दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “जब कैच छूटते हैं तो एक पल के लिए जरूर निराशा होती है, लेकिन मैं कोई तमाशा खड़ा नहीं करना चाहता। खिलाड़ी नए हैं, मेहनत कर रहे हैं। कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता।”

बुमराह ने कहा कि ये खेल का हिस्सा है और इससे सीखने का मौका मिलता है। “अगर कैच लिए जाते तो चीजें अलग हो सकती थीं, लेकिन इन अनुभवों से ही खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं। हमें बीती बातों पर रुकने के बजाय आगे के खेल पर फोकस करना चाहिए।”

इसके साथ ही बुमराह ने अपने अजीब गेंदबाज़ी एक्शन और फिटनेस पर उठने वाले सवालों पर भी आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “लोगों ने कहा था कि मैं सिर्फ आठ-दस महीने ही खेल पाऊंगा, लेकिन अब 10 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और 12-13 साल आईपीएल खेल चुका हूं। हर चार महीने में मेरे करियर खत्म होने की अफवाहें आती हैं। मैं इन बातों की परवाह नहीं करता, अपना काम करता हूं।”

उन्होंने साफ किया कि वो लोगों की धारणाओं को बदलने के लिए नहीं खेलते। “लोग मेरे बारे में क्या लिखते हैं, यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। अगर किसी को इससे पाठक मिलते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।”

मैच की पिच को लेकर बुमराह ने कहा, “इस समय पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, थोड़ी दोहरी गति है। नई गेंद स्विंग कर रही है लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट का मजा है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम बड़ा स्कोर बनाएं और उन्हें मुश्किल लक्ष्य दें।”

बुमराह की ईमानदार और संतुलित प्रतिक्रिया ने ना सिर्फ आलोचकों को जवाब दिया, बल्कि ड्रेसिंग रूम के माहौल को भी सहज बनाए रखने का संदेश दिया।