महिला वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान

इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन कर नॉकआउट फेज़ तक की जगह सुनिश्चित की थी। पाकिस्तान ने सभी पांच मैच जीतकर क्वालिफायर की मेज़बानी करते हुए विश्व कप में अपनी जगह पक्की की।

  • Written By:
  • Publish Date - September 6, 2025 / 01:58 PM IST

Women’s World Cup: भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की भव्य ओपनिंग सेरेमनी 30 सितंबर को गुवाहाटी में होने जा रही है, लेकिन पाकिस्तान इस समारोह से दूरी बनाए रखेगा। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना सहित टीम का कोई भी प्रतिनिधि उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएगा।

इस समारोह में भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में टूर्नामेंट का आगाज़ होगा। श्रोताओं को मशहूर गायिका श्रेया घोषाल के सुरों का जादू सुनने को मिलेगा, लेकिन इस बीच पाकिस्तान की अनुपस्थिति को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का मानना है कि यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सीमित खेल संपर्क की नीति का हिस्सा हो सकता है, जिसे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के दौरान अपनाया गया था। दोनों देशों ने तीन वर्षों तक एक-दूसरे की सरजमीं पर न खेलने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि भारत 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर पाया है। फरवरी में जब पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी की थी, तब भारत ने भौगोलिक और राजनीतिक कारणों के चलते सीमा पार जाने से इनकार कर दिया था।

पाकिस्तान की महिला टीम इस वर्ल्ड कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है तो 29 अक्टूबर और 2 नवंबर को होने वाले ये मुकाबले भी कोलंबो में ही होंगे। पाकिस्तान का अभियान 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा, जबकि भारत और पाकिस्तान की बहुप्रतीक्षित भिड़ंत 5 अक्टूबर को होगी।

इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन कर नॉकआउट फेज़ तक की जगह सुनिश्चित की थी। पाकिस्तान ने सभी पांच मैच जीतकर क्वालिफायर की मेज़बानी करते हुए विश्व कप में अपनी जगह पक्की की।

पाकिस्तान की टीम की अगुवाई फातिमा सना कर रही हैं, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी मुनीबा अली सिद्दीकी को दी गई है। टीम में सिदरा अमीन, अलीया रियाज़, डायना बेग, और नैशरा संधू जैसी अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

वर्ल्ड कप के मंच पर राजनीतिक परिस्थितियों का असर एक बार फिर खेल भावना पर भारी पड़ा है। उद्घाटन समारोह से पाकिस्तान की दूरी यह संकेत देती है कि दोनों देशों के बीच का तनाव अब भी पूरी तरह से थमा नहीं है।