इमरान की बहन बोलीं : अगर जमान पार्क में गोली चली तो महिलाएं सबसे पहले जान कुर्बान करेंगी
By : dineshakula, Last Updated : May 18, 2023 | 12:16 am
अपने भाई (इमरान) की फिर से गिरफ्तारी के बारे में एक सवाल के जवाब में अलीमा ने कहा, अगर सरकार क्रॉस फायर के जरिए इमरान (Imran Khan) को खत्म करने की कोशिश कर रही है, तो यह मत समझिए कि हम मूर्ख हैं या सिर्फ तमाशबीन बने रहेंगे।
जियो न्यूज के अनुसार, इस बीच पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि अगर पुलिस लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास पर कार्रवाई करने के लिए सर्च वारंट के साथ आती है तो वह विरोध नहीं करेंगे।
खान ने बुधवार को अपने लाहौर स्थित आवास से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैंने अभी सुना है कि 40 आतंकवादी मेरे आवास पर छिपे हुए हैं। कृपया यहां सभ्य तरीके से आएं और मेरे आवास पर हमला करने का प्रयास न करें।
इससे पहले इमरान खान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, “मेरी अगली गिरफ्तारी से पहले शायद मेरा यह आखिरी ट्वीट है। पुलिस ने मेरे घर को घेर लिया है।”
उनका बयान ऐसे समय में आया है, जब पंजाब की अंतरिम सरकार ने पीटीआई को पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर शरण लेने वाले 30 से 40 आतंकवादियों को पुलिस को सौंपने के लिए 24 घंटे की समय सीमा दी है।
कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने बुधवार को लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, पीटीआई को इन आतंकवादियों को सौंप देना चाहिए, नहीं तो कानून अपना काम करेगा।
जियो न्यूज ने बताया कि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानती है, क्योंकि इसके पास विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट है।