रोहित शर्मा बने ODI के सबसे बड़े सिक्सर किंग, शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड टूटा

रोहित ने इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शतक लगाकर शानदार फॉर्म का संकेत दिया था। मैच में शुरुआती पलों में उन्हें जीवनदान मिला, जब टोनी डि ज़ोरज़ी ने डीप थर्ड मैन से कैच छोड़ दिया।

  • Written By:
  • Publish Date - November 30, 2025 / 03:18 PM IST

India vs South Africa: 38 साल की उम्र में भी रोहित शर्मा नए कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अफरीदी के 351 छक्कों को पार करते हुए रोहित ODI इतिहास के सबसे बड़े सिक्स-हिटर बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि अपने 277वें मैच में हासिल की और अफरीदी से 100 पारियां कम खेलकर यह माइलस्टोन पार किया।

रोहित ने इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शतक लगाकर शानदार फॉर्म का संकेत दिया था। मैच में शुरुआती पलों में उन्हें जीवनदान मिला, जब टोनी डि ज़ोरज़ी ने डीप थर्ड मैन से कैच छोड़ दिया। इसके बाद विराट कोहली के साथ साझेदारी ने रोहित को सेट होने का समय दिया और धीरे–धीरे उनका टाइमिंग और कॉन्फिडेंस लौट आया।

मार्को यान्सन पर बैकफुट पंच और कॉर्बिन बॉश पर लगातार चौकों ने संकेत दे दिया कि रोहित लय में लौट आए हैं। उन्होंने फिफ्टी पूरी की और फिर मार्को यान्सन पर पुल शॉट लगाकर विश्व रिकॉर्ड के करीब पहुंचे।
ऑफ–स्पिनर प्रेनेलन सुबरयन पर रोहित ने स्लॉग स्वीप लगाते हुए अपना 350वां छक्का जड़ा। अगली ही गेंद पर 351वां छक्का लगाकर अफरीदी की बराबरी की और जल्दी ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यह साझेदारी एक बार फिर याद दिलाती है कि सिडनी में जहां कोहली–रोहित ने छोड़ा था, वहीं से दोनों बल्लेबाज़ों ने आगे खेल को बढ़ाया।