Rohit Sharma ने पास किया ब्रोंको टेस्ट, फिटनेस से सबको किया हैरान

By : hashtagu, Last Updated : September 1, 2025 | 1:06 pm

मुंबई | 1 सितंबर, 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में बीसीसीआई द्वारा लागू किए गए ब्रोंको टेस्ट में हिस्सा लिया और सभी को चौंकाते हुए न सिर्फ टेस्ट पास किया, बल्कि अपनी फिटनेस से सभी को प्रभावित भी किया।

RevSportz Global की रिपोर्ट के अनुसार, 30 और 31 अगस्त को हुए इस टेस्ट में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन रोहित की उम्र (38 वर्ष) को देखते हुए उनका प्रदर्शन खास चर्चा में रहा। बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुए इस टेस्ट में रोहित की शारीरिक फिटनेस को देखकर सपोर्ट स्टाफ और ट्रेनर्स काफी प्रभावित हुए।

Yo-Yo टेस्ट भी हुआ, प्रसिध कृष्णा भी छाए

ब्रोंको टेस्ट के साथ-साथ खिलाड़ियों का Yo-Yo टेस्ट भी किया गया, जो पहले से भारतीय टीम की फिटनेस मापने के लिए उपयोग किया जाता रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गेंदबाज प्रसिध कृष्णा ने भी इस टेस्ट में शानदार नंबर हासिल किए।

रोहित फिलहाल केवल ODI क्रिकेट में एक्टिव

रोहित शर्मा ने T20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

  • उन्होंने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 से विदाई ली थी।

  • 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया।

इस समय रोहित केवल वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहे हैं और IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले।

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी

रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे (19, 23, 25 अक्टूबर) पर वनडे सीरीज में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि वे India A बनाम Australia A (30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर, कानपुर) की वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं।

रोहित के लिए राहत की खबर

फिटनेस को लेकर उठते सवालों के बीच ब्रोंको टेस्ट पास करना रोहित के लिए एक बड़ी राहत है। उनकी फिटनेस से जुड़ी यह रिपोर्ट उनके करियर को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है।