सुपर-4 की तस्वीर साफ: अफगानिस्तान बाहर, भारत-पाकिस्तान भिड़ंत तय

इस जीत के साथ श्रीलंका ने ग्रुप-बी में अपने तीनों मैच जीते और 6 अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए सुपर-4 में जगह बनाई।

  • Written By:
  • Publish Date - September 19, 2025 / 12:22 PM IST

अबू धाबी, दुबई : एशिया कप 2025 (AsiaCup 2025) के ग्रुप स्टेज के 11 मुकाबले पूरे होने के बाद सुपर-4 की सभी चार टीमें तय हो गई हैं। गुरुवार को अबू धाबी में खेले गए मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर न सिर्फ खुद को क्वालिफाई किया, बल्कि बांग्लादेश को भी अगले राउंड में पहुंचा दिया। इस हार के साथ अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 169 रन पर रोका। क्वालिफाई करने के लिए श्रीलंका को कम से कम 101 रन बनाने थे। टीम ने ये स्कोर तो हासिल किया ही, साथ ही 19वें ओवर में मुकाबला जीत भी लिया।

इस जीत के साथ श्रीलंका ने ग्रुप-बी में अपने तीनों मैच जीते और 6 अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए सुपर-4 में जगह बनाई। अगर श्रीलंका 101 रन बनाने के बाद मैच हार भी जाता, तब भी अफगानिस्तान का रन रेट बेहतर रहता और वह अगले दौर में चला जाता, जिससे बांग्लादेश बाहर हो जाता। लेकिन श्रीलंका की जीत से बांग्लादेश को भी फायदा मिला और दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंच गईं।

ग्रुप-ए से पहले ही भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में क्वालिफाई कर चुके हैं। बुधवार को पाकिस्तान की एंट्री के साथ ही यह तय हो गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

भारत अपने सुपर-4 के बाकी दो मुकाबले 24 सितंबर को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। सुपर-4 की पॉइंट टेबल में जो दो टीमें टॉप पर रहेंगी, उनके बीच फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

ग्रुप स्टेज का एक आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच अबू धाबी में आज खेला जाएगा। हालांकि टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी है, इसलिए इस मैच का रिजल्ट शेड्यूल को प्रभावित नहीं करेगा। इस वजह से भारतीय टीम आज के मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।