IND vs PAK: पाकिस्तान पर जीत के बाद बोले सूर्यकुमार – यह जीत पहलगाम हमले के शहीदों को समर्पित

सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम इस जीत के जरिए अपने सेना के जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 14, 2025 / 11:56 PM IST

दुबई: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह जीत पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों को समर्पित है।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम इस जीत के जरिए अपने सेना के जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। यह एक ऐसा बॉक्स था जिसे मैं हमेशा टिक करना चाहता था – अंत तक बल्लेबाजी करना और टीम को जीत दिलाना।”

उन्होंने कहा कि टीम हर मुकाबले के लिए समान तैयारी करती है, लेकिन यह जीत खास है। सूर्यकुमार ने साथ ही भारतीय स्पिन गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि वे बीच के ओवरों में मैच पर नियंत्रण बनाए रखते हैं और वही हमारी जीत की कुंजी रहे।

भारत की जीत में स्पिनरों की बड़ी भूमिका रही। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ी। उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने भी 18 रन पर 2 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 4.50 रही। वरुण चक्रवर्ती ने भी 1 विकेट लिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी।

जवाब में भारत ने लक्ष्य को 16वें ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए और छक्का लगाकर जीत दिलाई। ओपनर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की अहम पारियां खेलीं। तिलक और सूर्या के बीच 56 रन की साझेदारी हुई।

पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन अफरीदी ने 33 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करते नजर आए।

इस जीत के साथ भारत ग्रुप में टॉप पर बना हुआ है और सुपर-4 में पहुंचने की स्थिति मजबूत हो गई है।