भारत ने आखिरकार तोड़ा 20 वनडे का टॉस सूखा अब तीसरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी करेगा

दिलचस्प बात यह रही कि राहुल ने इस बार सिक्का बाएं हाथ से उछाला और किस्मत ने साथ दे दिया।

  • Written By:
  • Publish Date - December 6, 2025 / 01:39 PM IST

विशाखापट्टनम: विशाखापट्टनम में भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक तीसरा मुकाबला शुरू हो गया है। टीम इंडिया ने यहां 20 वनडे बाद आखिरकार टॉस अपने नाम किया और कप्तान केएल राहुल ने बिना देर किए पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिलचस्प बात यह रही कि राहुल ने इस बार सिक्का बाएं हाथ से उछाला और किस्मत ने साथ दे दिया।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक अहम बदलाव हुआ है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को मौका मिला है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को चोट की वजह से दो बदलाव करने पड़े। नांद्रे बर्गर और टोनी डी जॉर्जी बाहर हुए जबकि रायन रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन टीम में लौट आए हैं।

विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीसीए स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार वनडे में भिड़ रही हैं। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और भारत के सामने यह मौका है कि टेस्ट क्लीन स्वीप की निराशा को पीछे छोड़ वनडे ट्रॉफी अपने नाम करे।

फैंस की नजरें विराट कोहली पर भी टिकी हैं। यहां उनका रिकॉर्ड कमाल का है और वे पहले ही इस मैदान पर 7 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। उनका औसत करीब 98 का है जो किसी भी गेंदबाज के लिए खतरे की घंटी है। कोहली एक बार फिर लगातार तीसरा शतक लगाने की कोशिश में हैं, जैसा उन्होंने 2018 में किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत:
केएल राहुल कप्तान विकेटकीपर रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल विराट कोहली ऋतुराज गायकवाड तिलक वर्मा रवींद्र जडेजा हर्षित राणा कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका: 
टेम्बा बावुमा कप्तान क्विंटन डी कॉक रायन रिकेल्टन ऐडन मार्करम मैथ्यू ब्रीट्जकी डेवाल्ड ब्रेविस मार्को यानसन कॉर्बिन बॉश केशव महाराज लुंगी एनगिडी ओटनील बार्टमैन