14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देश के उन बच्चों को दिया जाता है, जिन्होंने खेल, कला, शिक्षा, समाज सेवा और नवाचार जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।

  • Written By:
  • Publish Date - December 26, 2025 / 05:48 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को उनकी शानदार खेल उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में वैभव को यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया।

वैभव सूर्यवंशी ने कम उम्र में क्रिकेट में असाधारण प्रदर्शन कर देशभर में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ पारियां खेलीं और सबसे कम उम्र में लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। इसके अलावा, उन्होंने तेज़ गति से रन बनाकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देश के उन बच्चों को दिया जाता है, जिन्होंने खेल, कला, शिक्षा, समाज सेवा और नवाचार जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। वैभव को खेल श्रेणी में यह सम्मान उनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रदर्शन के लिए दिया गया।

समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने वैभव की सराहना करते हुए कहा कि उसकी उपलब्धियां देश के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। पुरस्कार मिलने के बाद वैभव ने अपने माता-पिता और कोच को इस सफलता का श्रेय दिया।

फिलहाल वैभव सूर्यवंशी आगामी अंतरराष्ट्रीय और अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हैं और उनसे भारतीय क्रिकेट को भविष्य में बड़ी उम्मीदें हैं।