विराट कोहली शादी के बाद काफी बदल गए हैं: मोहम्मद कैफ

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली के स्वभाव और उनके खेल में आए बदलाव को लेकर दिलचस्प बयान दिया है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 7, 2025 / 11:18 PM IST

नई दिल्ली:  टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 5 नवंबर 2025 को अपना 37वां जन्मदिन मनाया। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके कोहली अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ में वह दो बार शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन तीसरे मैच में नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में लौटे।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली के स्वभाव और उनके खेल में आए बदलाव को लेकर दिलचस्प बयान दिया है। अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कैफ ने कहा कि कोहली अब पहले से काफी शांत हो गए हैं।

कैफ ने कहा, “विराट कोहली अब पहले की तुलना में बहुत शांत हैं। अब वो पिता बन चुके हैं। शादी के बाद उनमें काफी बदलाव आया है। मैं उनसे आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मिला था। उन्होंने कगीसो रबाडा को मैदान के बीचोंबीच चौका मारा और अर्धशतक जड़ा था। मैच के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं रबाडा पर शुरू में अटैक नहीं करता तो वो मुझे खेलने नहीं देते। इसलिए मैंने पहली गेंद पर ही अटैक किया। उनकी क्रिकेट समझ अब और बेहतर हो गई है, और इसके साथ उनमें एक नई शांति आई है।”

उन्होंने आगे कहा, “वो आज भी अपने खेल को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। विराट आज भी वैसे ही मिलते हैं जैसे पहले मिलते थे। अगर वो किसी को पहले ‘भाई’ कहते थे, तो आज भी वैसा ही सम्मान देते हैं। मैदान से बाहर उनकी विनम्रता अब भी वैसी ही है।”

इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें “अब तक का सबसे महान वनडे बल्लेबाज़” बताया और कहा कि कोहली “once-in-a-generation” यानी एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाले खिलाड़ी हैं।

2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले विराट कोहली ने वनडे में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने अब तक 305 वनडे मैचों में 14,255 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक शामिल हैं — जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं। वह 8,000 से लेकर 14,000 रन तक की हर उपलब्धि सबसे तेज़ हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।

स्टीव वॉ ने कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। विराट शायद अब तक के सबसे बेहतरीन वनडे खिलाड़ी हैं। दुनिया भर के दर्शक उन्हें खेलते देखना चाहते हैं।”