डब्ल्यूपीएल नीलामी: कई विदेशी, भारतीय खिलाड़ी को अंतिम चरण में मिला अनुबंध
By : hashtagu, Last Updated : February 14, 2023 | 12:28 am
भारत की विकेटकीपर-बल्लेबाज तानिया भाटिया को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा, जबकि उनकी साथी कीपर और सुषमा वर्मा को गुजरात जाइंट्स ने 60 लाख रुपये में अपने नाम किया।
दिल्ली को भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव को 30 लाख रुपये, बल्लेबाज स्नेहा दीप्ति और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अरुंधति रेड्डी को इतने ही रुपये में लेने में सफलता मिली। उन्हें 10 लाख रुपये में अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज अपर्णा मंडल और 50 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर जेस जोनासेन भी मिलीं।
यूपी वॉरियर्ज ने सिमरन शेख को 10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि ऑलराउंडर अश्विनी कुमारी को गुजरात ने 35 लाख रुपये में अपने नाम किया। मुंबई ने ऑलराउंडर हुमायरा काजी को 10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि आरसीबी ने इतनी ही राशि में ऑलराउंडर पूनम खेमनार और तेज गेंदबाज कोमल जंजाद के साथ 25 लाख रुपये में करार किया। गुजरात ने स्पिनर परुनिका सिसोदिया को 10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि मुंबई ने प्रियंका बाला को 20 लाख रुपये में टीम से जोड़ा।
मुंबई जिंतिमनी कलिता और नीलम बिष्ट को भी 10-10 लाख रुपये में लेगी, जबकि आरसीबी ने इतनी ही राशि में सहाना पवार को खरीदकर नीलामी को समाप्त कर दिया।