लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर एसपी शशि मोहन सिंह ने आज पत्थलगांव के समस्त होटल, ढाबा एवं लाॅज संचालकों की बैठक ली।
नगर निगम के की पक्षपात पूर्ण कार्रवाई से खफा ग्वाला होटल के संचालक विनय भार्गव ने आत्मदाह की कोशिश की। इतना ही जब लोगाें ने आग पर काबू पाया तो जहर भी खा लिया। दोपहर में नगर निगम की टीम जांच फुंडहर चौक पर ग्वाल होटल है।