Elon Musk:मस्क ने ट्विटर बोर्ड भंग किया, अब वही एकमात्र निदेशक

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) की सोमवार को हुई फाइलिंग के मुताबिक, ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क ने कंपनी के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के निदेशक मंडल को भंग कर दिया है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 1, 2022 / 01:27 PM IST

सैन फ्रांसिस्को, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) की सोमवार को हुई फाइलिंग के मुताबिक, ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क ने कंपनी के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के निदेशक मंडल को भंग कर दिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, फाइलिंग के अनुसार, मस्क ट्विटर के एकमात्र निदेशक बन गए।

यह पुष्टि करता है कि ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल होने के बजाय, एलन मस्क अब उसका एकमात्र प्रतिस्थापक हैं।

फाइलिंग में कहा गया है, “27 अक्टूबर, 2022 को और विलय की समाप्ति के परिणामस्वरूप, मस्क ट्विटर के एकमात्र निदेशक बन गए।”

एसईसी फाइलिंग के मुताबिक, “विलय समझौते की शर्तो के अनुसार, निम्नलिखित व्यक्ति, जो विलय से पहले ट्विटर के निदेशक थे, अब ट्विटर के निदेशक नहीं हैं : ब्रेट टेलर, पराग अग्रवाल, ओमिड कोर्डेस्टानी, डेविड रोसेनब्लैट, मार्था लेन फॉक्स, पैट्रिक पिचेट, एगॉन डरबन, फी-फी ली और मिमी अलेमाये हैं।”

कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है कि ट्विटर बोर्ड के सभी पिछले सदस्य, जिनमें हाल ही में अपदस्थ सीईओ अग्रवाल और चेयरमैन टेलर शामिल थे, अब विलय समझौते की शर्तो के अनुसार निदेशक नहीं हैं।

मस्क ने ट्विटर बॉस के रूप में पदभार संभाला और उनका पहला काम कथित तौर पर भारतीय मूल के सीईओ अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल, कंपनी के नीति प्रमुख विजया गड्डे और अन्य को बर्खास्त करना था।