Elon Musk vs Netflix: टेस्ला और X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने बुधवार को नेटफ्लिक्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने अपने X अकाउंट पर बार-बार लोगों से कहा, “Netflix सब्सक्रिप्शन कैंसिल करो,” और एक पोस्ट में तो ये भी लिखा, “अपने बच्चों की भलाई के लिए Netflix कैंसिल करो।”
तो आखिर मस्क की नाराजगी की वजह क्या है?
मस्क का गुस्सा नेटफ्लिक्स के एक शो ‘Dead End: Paranormal Park’ और उसके निर्माता हैमिश स्टील के एक विवादित बयान से शुरू हुआ।
हैमिश स्टील ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky पर एक पोस्ट में अमेरिकी कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क (Charlie Kirk) को “नाजी” कहा और उनके मारे जाने पर कथित रूप से खुशी जताई।
चार्ली किर्क की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हैमिश स्टील पर “मौत का मज़ाक बनाने” और “घृणास्पद भाषा” के इस्तेमाल का आरोप लगाया।
Cancel Netflix https://t.co/y0w2WU1EiI
— Elon Musk (@elonmusk) October 1, 2025
एक यूज़र के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिसमें नेटफ्लिक्स पर “ट्रांसजेंडर एजेंडा बच्चों पर थोपने” और “चार्ली किर्क की मौत का जश्न मनाने वालों को नौकरी देने” का आरोप था, मस्क ने लिखा:
“Same” (यानी मैंने भी सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दिया)।
इसके बाद मस्क ने हैमिश स्टील को सीधे तौर पर “groomer” कह डाला — जो एक गंभीर आरोप होता है, खासकर बच्चों को प्रभावित करने की नीयत से कंटेंट बनाने को लेकर।
— Elon Musk (@elonmusk) September 30, 2025
मस्क ने एक और पोस्ट का समर्थन किया, जिसमें कहा गया था कि नेटफ्लिक्स अपनी “inclusion & diversity” रिपोर्ट में गर्व से यह बताता है कि उसके शो में रacially underrepresented (कम प्रतिनिधित्व वाले नस्लीय समूहों) के किरदार और डायरेक्टर्स की संख्या बढ़ रही है।
पोस्ट में सवाल उठाया गया कि “नेटफ्लिक्स स्किन कलर के आधार पर भर्ती क्यों कर रहा है? योग्यताओं के आधार पर क्यों नहीं?”
इस पर मस्क ने लिखा: “Cancel Netflix.”
यह शो एक एनिमेटेड सीरीज़ है जिसमें LGBTQ+ और ट्रांसजेंडर कैरेक्टर्स को शामिल किया गया है।
कई आलोचकों ने कहा कि ये शो बच्चों पर “वोक” एजेंडा थोप रहा है।
मस्क समेत कई यूज़र्स का आरोप है कि यह कंटेंट बच्चों को “गुमराह” करने वाला है।
एलन मस्क का नेटफ्लिक्स के खिलाफ आक्रामक रुख मुख्यतः तीन कारणों पर आधारित है:
चार्ली किर्क की मौत का कथित मज़ाक और उस पर काम करने वालों को नेटफ्लिक्स की नौकरी देना
बच्चों पर ट्रांसजेंडर एजेंडा थोपने वाले कंटेंट को बढ़ावा देना
नेटफ्लिक्स की कथित ‘श्वेत विरोधी’ डाइवर्सिटी पॉलिसी पर सवाल