नया ईवी पहले से ही निर्माण प्रक्रिया में है: मस्क

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने वार्षिक शेयरधारकों की बैठक के दौरान दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को लेकर कहा कि एक नया ईवी पहले से ही निर्माण प्रक्रिया में है।

  • Written By:
  • Publish Date - May 17, 2023 / 04:07 PM IST

सैन फ्रांसिस्को, 17 मई (आईएएनएस)| ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने वार्षिक शेयरधारकों की बैठक के दौरान दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को लेकर कहा कि एक नया ईवी पहले से ही निर्माण प्रक्रिया में है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, नए वाहनों में से एक 25,000 डॉलर की हैचबैक हो सकता है, जिसका जि़क्र मस्क (Elon Musk) ने 2020 में कंपनी के बैटरी डे के दौरान किया था।

मस्क ने सोमवार देर रात ऑस्टिन, टेक्सास में कहा, मैं केवल इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम वास्तव में एक नया प्रोडक्ट बना रहे हैं। हम वास्तव में एक नया प्रोडक्ट डिजाइन कर रहे हैं। हम यहां हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं हैं। उन्होंने कहा, प्रोडक्ट्स के डिजाइन और निर्माण तकनीक दोनों ही उद्योग में मौजूद किसी भी चीज से ऊपर हैं। टेस्ला ने पहले मार्च में इंवेस्टर डे पर दो नए मॉडल पेश किए थे।

मस्क (Elon Musk) ने कहा, हम संभवत: इन दो मॉडलों के संयुक्त रूप से प्रति वर्ष 5 मिलियन यूनिट से अधिक का निर्माण करेंगे। बैठक में, टेस्ला के बोर्ड ने स्पष्ट किया कि मस्क के लिए कोई उत्तराधिकार योजना नहीं थी। मस्क ने कहा कि उनका टेस्ला के सीईओ पद से हटने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि टेस्ला एआई और एजीआई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है और मुझे लगता है कि मुझे यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि यह अच्छा है।

बैठक के बाद के घंटों के कारोबार में केवल 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।