अपने साथियों की क्रब पर संवेदना जताने के लिए पहुंचा हाथियों का झुंड ! दहाड़ मारकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
By : hashtagu, Last Updated : October 30, 2024 | 5:44 pm
- अचानक हाथियों को झुंड क्रब के पास जुट गया और इससे आसपास ग्रामीणों में हड़कंप मचा गया और लोगों ने जब देखा कि हाथी के क्रबों के पास सारे हाथी जुट गए और पेड़ के पत्ते उस कब्र पर समर्पित कर आंसुओं और रोने की आवाज के साथ श्रद्धांजलि (Homage) देने के लगे, इस दौरान उनके रोने और उनकी हरकतों को किसी ने अपने मोबाइल से रिकार्डिंग की। इस विडियो को देखने के बाद हर किसी को रोना आ जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
वन विभाग के ड्रोन कैमरों ने इस दृश्य को कैद किया
हाथियों के दफन स्थल पर चार दिन बाद उनके साथी हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया है, मानो वे अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हों. वन विभाग के ड्रोन कैमरों ने इस दृश्य को कैद किया, जिसमें दर्जनों हाथी अपने मृत साथियों के दफन स्थल पर एकत्रित होते दिख रहे हैं। इस भावुक दृश्य की पुष्टि रायगढ़ जिले की डीएफओ स्टाईलो मंडावी ने भी की है।
इलाके में लगभग 35 हाथियों का झुंड मौजूद है, जो घरघोड़ा के कचकोबा इलाके के अलावा चुहकीमार के जंगलों में भी मौजूद हैं। वन विभाग की ओर से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दफनाए गए हाथियों के पास हाथी पहुंचे हुए हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा।
- बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन हाथियों की मौत हो गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए DFO को तलब किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी। वहीं रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक बीटगार्ड को सस्पेंड कर दिया है, जबकि डिप्टी रेंजर के निलंबन के लिए सीसीएफ बिलासपुर को भेजे गए अनुशंसा पत्र के बाद सस्पेंड किया गया है; वहीं बिजली विभाग के जेई को नोटिस भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : दो साल के केन्याई बच्चे ‘प्रॉस्पर’ ने अपनी मौत के बाद चार लोगों को दी जिंदगी