‘नोटों के बंडल’ के बाद एक और ‘कांग्रेस MLA’ का VIDEO वायरल! अजय चंद्राकर ने कसे तंज

By : hashtagu, Last Updated : September 18, 2023 | 2:51 pm

रायपुर। पूर्व में नोटों के बंडल के बाद एक और कांग्रेस विधायक (Congress MLA’s video goes viral) का किसी काम के बदले पैसे की बाचतीत करने का विडियो वायरल हुआ है। जिसे ट्विटर पर पोस्ट करते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Former minister Ajay Chandrakar) ने लिखा, रिश्वतखोरी करते, घोटाला करते, अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए तो समझ जाइएगा कि नेता #कांग्रेसी हैं। पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा की इस खबर ने ये भी तय कर दिया है कि इनकी इस #रिश्वतखोरी हरकत से अब इन्हें टिकट जरूर मिलेगा। जनता भी सब देख रही है, जितनी रिश्वत मांगनी है मांग लो कांग्रेसियों, लेकिन चुनाव में वोट मांगोगे तो हार मिलेगी।

  • गौरतलब है विडियो में पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहित केरकेट्टा किसी शख्स से लेनदेन की बात करते दिखाई दे रहे हैं। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ये वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट में पोस्ट किया है।

एक मीडिया समूह से विधायक ने कहा-बदनाम करने की साजिश

विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने इस बारे में एक प्रमुख मीडिया समूह से हुई बातचीत में बताया कि साजिश के तहत ये वीडियो बनाया गया है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले वीडियो में वे गेस्ट हाउस में बैठे थे और उस दौरान काम दिलाने की चर्चा चल रही थी। जो आमतौर पर कई लोग विधायक के पास आकर काम दिलाने की मांग करते हैं। जबकि दूसरे वीडियो में शख्स से जबरन ये कहलवाया गया कि उसने कोई पैसा दिया है, जबकि मैंने उसी वीडियो में ही खंडन कर दिया कि मुझे उसने कोई पैसा नहीं दिया। इसके अलावा महिलाओं को रक्षाबंधन की मिठाई के लिए पैसे देने की बात केरकेट्टा ने की।

Whatsapp Image 2023 09 18 At 131025 1695023011

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : Untold Story : ट्रांसजेंडरों की सरकारी ‘नौकरियों’ में बढ़ी भागीदारी! भूपेश सरकार में बदले हालात