रायपुर। Union Home Minister Amit Shah केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे (Chhattisgarh tour) पर हैं. उनका कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जब वे रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वे राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में शामिल होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति कलर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद, गृह मंत्री शाह दोपहर ढाई बजे जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगे.
गृह मंत्री शाह का अगला कार्यक्रम 5:15 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस में निर्धारित है, जहां वे आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान, गृह मंत्री नक्सलवाद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे और आत्मसमर्पण करने वालों के पुनर्वास कार्यक्रम को लेकर भी बातचीत करेंगे.
इसके बाद, केंद्रीय गृह मंत्री कल सुरक्षा कैंप में जवानों से मुलाकात करेंगे. रायपुर लौटने के बाद, वे LWE (Left Wing Extremism) की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जाएगी. बैठक के बाद वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौटेंगे.
अमित शाह का यह दौरा कई दृष्टियों से विशेष है, क्योंकि यह मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के लिए किए गए ऐलान के बाद उनका पहला बस्तर दौरा है. इस दौरान बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है और कई बड़े नक्सली नेता मारे जा चुके हैं. इस प्रकार नक्सलवाद बस्तर में कमजोर पड़ता जा रहा है. अमित शाह के इस दौरे के दौरान बस्तर के लिए कुछ अहम घोषणाएं की जा सकती हैं, जो क्षेत्र में शांति और विकास को बढ़ावा देंगी।
यह भी पढ़ें : ‘छाती पर पैर रखकर सुनाएंगे कृष्ण और राम की गाथा’ : मोहन यादव