PM मोदी पर ‘भूपेश’ ने दागे सवाल! पूछे, प्रधानमंत्री जी का ‘दुबई’ कनेक्शन…हो गई डील?…VIDEO

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी मुद्दों का पारा अपने शबाब पर आ चुका है। आज प्रधनमंत्री ने आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

  • Written By:
  • Updated On - November 4, 2023 / 01:54 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी मुद्दों का पारा अपने शबाब पर आ चुका है। आज प्रधानमंत्री ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर कहा, ईडी ने सट्टे का 5 करोड़ रुपए पकड़ा तो सीएम बौखला गए। कहा, इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा, अऊ नई सहिबो बदल के रहिबो। पीएम मोदी (PM Modi) के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी पर पलटवार किया। कहा, प्रधानमंत्री जी का दुबई कनेक्शन…हो गई डील?।

कहा, ये लोग सीधा लड़ाई नहीं लड़ सकते है। बीजेपी के लोग ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ना चाह रहे थे। कहा, कल जैसे बीजेपी का दो घोषणा पत्र जारी हुआ। एक घोषणा पत्र हिंदी में था। दूसरा घोषणा पत्र शाम को जारी हुआ, वो अंग्रेजी में था। और जो ईडी के लेटर पर था। अब प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं, दुबई से क्या संबंध है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, दुबई के लोगों से आपके क्या संबंध हैं। क्यों रूल्स और सकुर्लर जारी होने के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है। पूछा क्यों उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। क्यों महादेव एप बंद नहीं हुआ। इसके बंद करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है। मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं। आपका क्या डील हुआ है। आपके लोगों के साथ क्या डील हुआ है।

यह भी पढ़ें : चुनावी रण : PM मोदी की दहाड़! बोले, ED ने 5 ‘करोड़’ पकड़े तो ‘बौखला गए’ भूपेश! वादा, 80 करोड़ ‘गरीबों’ को मुफ्त राशन…LIVE