रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर (BJP state spokesperson Devlal Thakur) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने 3 दिन पहले कांग्रेस के नाराज नेताओं को मनाने के लिए संपर्क और संवाद समिति (Congress communication committee) का गठन किया है। अब इस समिति ने सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के नियुक्त नेता जाएंगे और नाराज चल रहे कांग्रेसियों को मनाने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस अब अपना वजूद बचाने में लगी है कि क्योंकि कांग्रेस को डर है कि कहीं उसके लोकसभा प्रत्याशियों की जमानत जब्त न हो जाए। जिसे भांपकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में आनन फानन छत्तीसगढ़ में संपर्क और संवाद समिति का गठन किया गया है।
कांग्रेस नेताओं की नाराजगी बड़ी वजह कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र है। क्योंकि इस न्याय पत्र ऊपर से झूठ का पुलिंदा और अंदर से राष्ट्र विरोधी चीजें शामिल है। कांग्रेस की बनाई हुई संवाद समिति जनता के बीच और नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने जाएंगे। भाजपा ने कहा, जब लोकसभा चुनाव चुनाव सिर पर है तो कांग्रेस को यह युक्ति सूझी है। कांग्रेस अब इस फैसले के चलते जनता के बीच हंसी और उपहास की पात्र बन रही है। पांच साल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही सारे बड़े नेता सत्ता की मलाई जमकर खाईं । पांच साल किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का काम तक नहीं हुआ काम तो दूर की बात पूरे मंत्रीमंडल अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से दूरी बनाए रखा। ऐसा हम नहीं कह रहे है। इनके अपने सार्वजनिक मंच से खुलेआम अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें : 14 को राजनांदगांव आएंगे अमित शाह! BJP के नेताओं ने लिया तैयारियों का जायजा
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : बस्तर और बालोद में ‘गरजेंगे’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह