छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की सियासी जंग छिड़ चुकी है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के रणनीतिकार चुनावी चक्रव्यूह की रचना करने में जुटे हैं। लेकिन इसमें बीजेपी अपनी प्रतिद्वंदी पार्टी से काफी आगे निकल चुकी है। इसके कई कारण है, पहला की बीजेपी ने कांग्रेस से पहले विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा की 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने हर एक लोकसभा की सर्वे रिपोर्ट और तगड़ी चुनावी रणनीति में अव्वल है। तीसरे कारण में हैं मोदी की गारंटी को पूरा करने में बीजेपी के विष्णुदेव सरकार की तेज गति। इससे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जनता में मोदी की गारंटी पर एक सौ एक फीसद भरोसा पैदा हो चुका है। चौथा कारण है कि मोदी की गारंटी से ज्यादा देने की बीजेपी सरकार का प्रयास। ऐसे में बीजेपी के सियासी महारथियों को यह पूरी छूट है कि समाज के सभी वर्गों को किस चीज की कितनी जरुरत है। इस पर बीजेपी के साथ विहिप की संयुक्त जमीन स्तर पर लोगों के रुझान और आवश्यकताओं की टोह लेने की सियासी तकनीक, जो यह दर्शाती है कि बीजेपी की सरकार आने के बाद किसी भी काम करने वाले संगठन और समुदाय की उन परेशानियों को समझना जो कांग्रेस की तत्कालीन सरकार के दौरान था। उन्हें कैसे सुलझाया जा सकता है। मोदी की गारंटी से ज्यादा देने की सोच के आगे बढ़ रही विष्णुदेव सरकार लोगों के दिलोदिमाग में छा गई है। साथ ही एक बड़ा वर्ग सनातनी है, क्योंकि सनातन संस्कृति को मानने वाले की कोई जाति नहीं होती। इसमें अगड़ी के साथ-साथ पिछड़े वर्ग ही नहीं हर वर्ग का समुदाय शामिल हैं, जो बीजेपी के साथ है। अगर ये कहा जाए कि बीजेपी नहीं पूरे देश में मोदी की गारंटी बनाम कांग्रेस और इंडी गठबंधन ही चुनाव लड़ रहा है। जिसमें मोदी की गारंटी की लहर को विपक्ष भी भांप चुका है। यही वजह भी रहा है कि बिहार में नीतिश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाकर एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए। इसके अलावा और कितने सियासी दिग्गजों के नाम शामिल है, जो बीजेपी में शामिल हुए हैं।
वैसे बीजेपी की सरकार अगर 2047 तक केंद्र में बनती रही तो जाहिर है कि मोदी का संकल्प होने की भी गारंटी है। इसके पीछे भी तर्क है कि विपक्षी पार्टियों का कहना है कि देश में मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ी है। देश में लोगों के बीच सौर्हाद खत्म हो गया है। नफरत की राजनीति हो रही है। लेकिन जनता विपक्ष के इन जुमलों से मोदी सरकार के किए जा रहे विकास कार्य के साथ। लोगों की आय बढ़ाने की नीतियां, देश में मूलभूत सुविधाओं में रोटी-कपड़ा और मकान जैसे चीजों की अधोसंरचाना की एक बेहद मजबूत श्रृंखला मोदी की सरकार ने तैयार किया है। यही वजह भी है कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत में इस मंदी का कोई असर नहीं हुआ। साथ ही भारत जीडीपी ग्रोथ भी उत्साहजनक है।
यही वजह कि हाल ही में भारत यूनाइटेड किंगडम को पछाड़कर विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अब संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी की ही अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है। अनिश्चितताओं से युक्त विश्व में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 6-6.5% की वृद्धि करते के साथ ही भारत वर्ष 2029 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिये तैयार है। इस बात को भारत के एक बड़ा वर्ग जो शिक्षित है, उसे पूरा भरोसा है की मोदी की गारंटी कि भारत 2047 तक पूर्ण विकसित हो जाएगा। यहां यह भी जिक्र करना जरूरी है कि आज मंहगाई के साथ-साथ लोगों की आय भी बढ़ी, ऐसे में 10 पूर्व दैनिक चीजों की मंहगाई की बात उठाना भी लोगों को तार्किक नहीं लग रहा है। यही कारण है कि बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुतम की सरकार बनाई। यही वजह है कि बीजेपी अपनी राष्ट्रवादी और विकासवादी छवि बरकरार रखने में लगी है।
यही वजह भी है कि बीजेपी पढ़े लिखे वर्ग और आधुनिक सोच वाले युवा में राष्ट्रभावना के जागरण में जुटी है। जिसमें बीजेपी काफी हद तक कामयाब हो गई है। इसके साथ ही बीजेपी पहली बार वोट देने वाले युवाओं को साधने की कोशिश करती है। जिसे ज्यादा से ज्यादा युवाओं के सांसद विधायक और मंत्री बनाकर संदेश देने की कोशिश की। बीजेपी की राजनीति मोदी-अमित-जेपी नड्डा की दूरदर्शी सोच के साथ अपने मिशन में जुटी है। कांग्रेस जहां हाल के 2024 के चुनाव की रणनीति बनाने में जुटी है।
वहीं बीजेपी 2029 से 2047 तक की चुनावी रणनीति का एक खाका खींच लिया है, जो समय के हिसाब परिवर्तित भी होता रहेगा। लेकिन इसमें खास है कि पार्टी समाज के छोटे से छोटे व्यक्ति को उठाने की प्लानिंग है। वहीं अपनी पार्टी में हर कार्यकर्ता की सक्रियता और ईमानदारी को महत्व देते हुए एक आम कार्यकर्ता को भी विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री बनाने की सोच। जहां बीजेपी की सोच एक प्रोफेशनल तरीका अपनाया है। वहीं परिवारवाद की नींव पर खड़ी राष्ट्रीय और क्षे़त्रिय पार्टीयों के लिए सबसे बड़ी चुनौती हो गई है।
यही वजह भी है कि जातीय राजनीति के सहारे परिवारवाद की पार्टियों ने अपने वजूद बचा रखा। लेकिन अब तो वजूद ही खतरे में हैं। क्योंकि देश का आम आदमी मध्यम वर्ग जिसे सरकारी मदद मिलने से जीवन में आने वाले संकटों से लड़ने के लिए मोदी ने अपनी योजनाओं से एक हथियार दे दिया है। इसके चलते अब लोग मोदी को अपना परिवार समझते हैं।
आशय यह है कि बिहार की एक जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर परिवारवाद का विरोध करने को लेकर सियासी तंज कस दिया। कह दिया कि नरेंद्र मोदी के पास तो कोई परिवार नहीं है, वे क्या जानें क्या होता है परिवार। फिर क्या था, पीएम मोदी ने उन्हीं के बयान को ऐसा हथियार बनाया और देश में छेड़ा दिया, मैं हूं मोदी का परिवार। इस अभियान की प्रचंड सफलता से अब कांग्रेस ही नहीं पूरा इंडी परिवार सकते हैं। तो ऐसे में राहुल गांधी भी अपने न्याय यात्रा के दौरान कहा, पीएम मोदी लोगों का मुख्य मुद्दों से भटका रहे हैंं। बहरहाल, राहुल गांधी के सामने आने से बयान और सियासी घटनाक्रम से परिवारवाद वाली पार्टियों के खिलाफ एक नैरेटिव क्रिएट हो गया है। जिसे विपक्षी पार्टियों के नेताओं में बौखलाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है। चाहे वह सार्वजनिक मंच हो या टीवी का डिबेट शो। इससे जनता में एक संदेश गया कि परिवारवाद की पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करती हैं। ऐसे में जाहिर है कहीं मोदी के 400 पार सीट पाने का नारा सच हो जाए।
बीजेपी ने विपक्ष की हर आलोचनाओं का जवाब देश और समाज को लोगों की अपेक्षाओं से ज्यादा देने वाली योजनाओं से दे रही है। यही कारण है कि विपक्ष कभी मोदी की जाति तो कभी उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी चीजों को निशाने पर लेना। यह सियासी बयानबाजियां भी विपक्ष के लिए घातक साबित हो रही हैं। जबकि विपक्ष को चाहिए कि जहां सौहार्द की बात हो वहां देश के साथ सभी पार्टियाें को एक साथ होना चाहिए। क्योंकि इससे भाव भरे राजनीति से भारत का विश्व में जाहिर मान सम्मान बढ़ेगा। वैसे पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत विश्व गुरू बनने की राह पर है। ये तो सच है कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष होना चाहिए। क्योंकि विपक्ष हमेशा सत्ता पक्ष की चूक को बताता है। अगर उपाय हुआ तो समर्थन करना चाहिए, नहीं हुआ तो आंदोलन। जिसे वाजिब तो माना जा सकता है। लेकिन व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करना शुचिता भरी राजनीति का हिस्सा नहीं है। इसके चलते मोदी के प्रति लोगोंं में विश्वास बढ़ा है। इसके चलते बीजेपी 400 पार सीटें लोकसभा चुनाव में लाएगी। इसमें अभी तक राजनीतिक माहौल से यही लगता है। वैसे ये तो मतगणना के दिन ही मालूम होगा।
गुरुवार को कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, जो भी जीतने की स्थिति में है उसे पार्टी आदेशित करेगी।
यह भी पढ़ें : CG-Lok Sabha Story : कांग्रेस ‘6 धाकड़’ उम्मीदवार! ‘भूपेश राजनांदगांव’ से…!…इसकी बड़ी सियासी वजह