रायपुर। (Proposals for One-Nation One Election) वन-नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को लेकर सभी निकायों में पक्ष-विपक्ष में जमकर हंगामा मचा (There was a lot of uproar in the bodies between the ruling and opposition parties) । भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे के विरोध में जमकर नारेबाजी की। रायपुर सहित सभी निकायों में यह मुद्दा मंगलवार को गरमाया रहा। जहां वॉकयुद्ध का नजारा दिखा।
इसी प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आज रायपुर नगर निगम में विशेष सामान्य सभा बुलाई गई। सभा रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित की गई जिसमें सभापति सूर्यकांत राठौर, महापौर मीनल चौबे, नेताप्रतिपक्ष संदीप साहू, निगम कमिश्नर विश्वदीप,एमआईसी सदस्य और पार्षद मौजूद रहे।
विशेष सामान्य साभा बुलाने का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। सामान्य सभा के विषय पर चर्चा न करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच तनाव बढ़ा और कांग्रेस ने सदन से बहिरगमन कर दिया. सदन छोडऩे के बाद बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस राष्ट्रविरोधी के नारे लगाए।
सुरक्षा कवच के अमोघ घेरे में जवान ! नक्सली नहीं कर पाएंगे बाल-बांका
कांग्रेस पार्षद दल ने भीषण गर्मी में जल संकट पर चर्चा की जगह वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा का निरंतर विरोध किया। नेताप्रतिपक्ष संदीप साहू ने कहा कि नई सरकार को बने दो महीने हुए है, पानी सबसे बड़ी समस्या है जो सदन में बैठे हर व्यक्ति का मुद्दा है फिर इस पर चर्चा क्यों नहीं की जा रही। नेताप्रतिपक्ष के इस बयान पर बीजेपी पार्षदों ने विपक्ष को जमकर घेरा, मनोज वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने टैंकर मुक्त शहर के दावे किए थे फिर जल संकट क्यों है।
इधर नेताप्रतिपक्ष के वक्तव्य के बीच बीजेपी पार्षदों द्वारा टोकने को लेकर सभापति ने सभी की क्लास लगा दी. सूर्यकांत राठौर ने कहा कि नेताप्रतिपक्ष के वक्तव्य के बीच व्यवधान डालना गलत है. आज का विषय सत्ता पक्ष ने लाया है,यदि सत्ता पक्ष ही व्यवधान लाएगी तो उचित नहीं है. विपक्ष को बात रखने देना सत्ता को आना चाहिए. महापौर और नेताप्रतिपक्ष के वक्तव्य में टीका टिप्पणी सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है।
महापौर मीनल चौबे ने कहा- महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के दौरान विपक्ष पलायन कर चुका है. कांग्रेस ने सदन का अपमान किया है. देश चाहता है कि सार्थक विचारविमर्श हो इसलिए सभा में चर्चा की जा रही. मेरा दायित्व है कि जल संकट पर भी सोचू. देश हित में भी सोचते हुए ये सभा आज रखा गया, सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित हुआ है।
यह भी पढ़ें : एक और मोदी की गारंटी पूरी : अब यूपीएससी मेंस क्लियर पर मिलेंगे एक लाख
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ पहुंचे देश के खुफिया चीफ! करेंगे हाईलेवल मिटिंग
यह भी पढ़ें :सुरक्षा कवच के अमोघ घेरे में जवान ! नक्सली नहीं कर पाएंगे बाल-बांका
यह भी पढ़ें :वक्फ पर एक मई को भाजपा की विशाल कार्यशाला ! मंत्री-विधायक भी होंगे शामिल
यह भी पढ़ें :नक्सल ऑपेरशन से घबराए कई नक्सली संगठन : सरकार से फिर की शांतिवार्ता की अपील
यह भी पढ़ें :नक्सलियों को डिप्टी सीएम साव की दाे टूक : मुख्यधारा से जुड़ें, यही एक मात्र रास्ता
यह भी पढ़ें :साय सरकार का बड़ा कदम : अब 13 सेवाओं को पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट में शामिल