फिर निकाय चुनाव जीतने ये कांग्रेसी रायपुर शहर की सड़कें खोदकर बना डालेंगे खोदापुर
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में अब भाजपा और कांग्रेस के मेयर पद के लिए प्रत्याशी तय(Candidates decided for the post of Mayor of BJP and Congress) कर दिए गए हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर पोस्टर वार (Poster war on social media)भी छिड़ा है। भाजपा ने पूर्व मेयर एजाज ढेबर और रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रमोद दुबे पर कार्टून के जरिए गंभीर आरोप लगाया है। वैसे भी यह तो सच है कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में राजधानी की सड़कों को बार-बार खोदा जा रहा था, इसकी तस्वीरों सहित खबर की हेडलाइन होती थी कि रायपुर को बना डाला खोदापुर। उन्हीं हेडलाइन के जरिए भाजपा लोगों के जेहन में पूर्ववर्ती कांग्रेस राज के दौरान सड़कों की हुई दुर्गति की कहानी फिर से जीवंत करने की कोशिश करते हुए कांग्रेस को इस नगरीय चुनाव में नाकारने की अपील की है। जारी पोस्टर में होर्डिंग पर रायपुर के नाम पर लाल क्रास कर खोदापुर लिखा गया है। साथ ही इसमें पूर्व मेयर एजाज ढेबर और पूर्व सभापति प्रमोद दुबे अपनी पत्नी और वर्तमान मेयर पद की प्रत्याशी दीप्ती दुबे के साथ शहर की सड़क को खोदते हुए दिखाई देते हैं। एक स्लग भी ऊपर है कि यहां खुदा है, वहां खुदा है, और अगर चुनाव जीत गया, तो जहां नहीं खुदा है, वहां भी खोद दूंगा।
इधर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी का आरोप है कि कांग्रेस के पूर्व मेयर एजाज ढेबर और उनके पार्टी के साथी सभापति के पद रहे प्रमोद दुबे ने मिलकर शहर की दुर्गति कर डाली थी। अब फर्क सिर्फ इतना है कि प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे को मेयर पद के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। लेकिन एजाज ढेबर का कद कांग्रेस ने इसलिए कम किया है कि उनके काम से रायपुर शहर की जनता में भारी आक्रोश है। इसके बावजूद कांग्रेस ने उन्हें पुरस्कृत करते हुए पूर्व मेयर एजाज ढेबर और उनकी पत्नी दोनों को पार्षद का टिकट दिया है। इससे जाहिर है कि कांग्रेस फिर एक बार जनता को झांसे में लेकर पुराने दौर में शहर को लाने की फिराक में हैं।
यह भी पढ़ें: वॉटसअप पर क्यूआर कोड भेजकर की लाखों की धोखाधड़ी