रायपुर। लोकसभा चुनाव अब सातवें चरण में पहुंच चुका है। एक जून को मतदान होना है और 4 जून को मतगणना होगी। इस अंतिम चरण में बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) अपने गठबंधन के जीत के दावे कर रही है। ऐसे में जहां कांग्रेस 300 पार का दम भर रही है। वहीं भाजपा इस बार 400 पार सीटों (400 cross seats) के साथ पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का दम भर रही है। इन सबके बावजूद भले ही छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव बीत चुका है लेकिन प्रदेश के नेताओं के बहाने राष्ट्रीय राजनीति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के साथ बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार का दौर जारी है।
यह भी पढ़ें : देश तोड़ने की साजिश कर रहे ‘कांग्रेस और उसके सहयोगी’ दल : ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ ने गिनाए कारण
यह भी पढ़ें : झारखंड के सियासी रण में CM विष्णुदेव ने ‘चलाए’ तीखे बाण! कहा-जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन चोर-चोर मौसेरे भाई
यह भी पढ़ें : चुनावी समर में भाजपा के ‘सोशल मीडिया टीम’ की मारक क्षमता पर CM विष्णुदेव साय ने कहा-निभाया अहम रोल
यह भी पढ़ें :कांग्रेस ने गरीबों को ‘केवल’ वोट बैंक समझा! OP चौधरी ने कहा-बस्तर में ‘खत्म’ होगा नक्सल
यह भी पढ़ें :केदार कश्यप ने कहा-BJP होगी 400 पार! तब कांग्रेस नए जुमले तैयार करेगी…नक्सल पर दीपक बैज को दी नसीहत