CM विष्णुदेव ने ‘मितानिन दीदीयों’ के साथ बड़े चाव से चखे ‘छत्तीसगढ़ी’ व्यंजन! पढ़ें, दरभा की ‘जयमनी’ ने क्या कहा…VIDEO

राजधानी रायपुर में मितानिन दीदियों को प्रोत्साहन राशि वितरण के लिए आयोजित ‘नवा सौगात‘ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मितानिन

  • Written By:
  • Publish Date - July 12, 2024 / 04:43 PM IST

  • मितानिन दीदियों के साथ बड़े चाव के साथ भोजन किया
  • जब सीएम विष्णुदेव साय ने अपनेपन से जीत लिया दिला
  • जब मितानिन दीदियों के साथ पंगत में बैठकर मुख्यमंत्री ने किया भोजन
  • लाल भाजी, जिमीकांदा, मुनगा की सब्जी, इडहर कड़ी का चखा स्वाद
  • दरभा की जयमनी ने मुख्यमंत्री से कहा- बस्तर आएं तो अवश्य चखें खट्टी-चटपटी चापड़ा चटनी का स्वाद
  • बैगा जनजाति की मितानिन दीदी दसनी बाई लोगों तक पहुंचा रही हैं स्वास्थ्य सुविधाएं

रायपुर, 12 जुलाई 2024/ राजधानी रायपुर में मितानिन दीदियों को प्रोत्साहन राशि वितरण के लिए आयोजित ‘नवा सौगात‘ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने मितानिन बहनों (Mutinous sisters) के साथ दोपहर का भोजन किया।

  • मुख्यमंत्री साय पंगत में बस्तर दरभा से आयी मितानिन दीदियों जयमनी नाग और कवर्धा की बैगा जनजाति की दसनी बाई के साथ भोजन करने बैठे। भोजन में दही मिर्ची, लाई बड़ी, बिजौरी, चावल पापड़, चना, लाल भाजी, जिमीकांदा, मुनगा की सब्जी, इडहर कड़ी, भरवा करेला, चावल, कोदो चावल, रोटी, मीठे में रागी लड्डू, अंदरसा, गुलगुला, पीड़िया, मठ्ठा आदि परोसा गया। भोजन के प्रारंभ में फ्रूट सलाद भी सर्व किया गया।

मुख्यमंत्री ने मितानिन दीदियों के साथ बड़े चाव के साथ भोजन किया। इस दौरान उन्होंने जयमनी नाग और दसनी बाई से बड़ी ही आत्मीयता के साथ उनका कुशल क्षेम पूछा और कहा कि अब उनके बैंक खाते में हर महीने प्रोत्साहन राशि सीधे मिल जाया करेगी। मुख्यमंत्री ने जयमनी नाग से बातचीत के दौरान कहा कि बस्तर तो कई बार गया हूं, लेकिन चापड़ा चटनी का स्वाद चखने का मौका नहीं मिला। जयमनी नाग ने कहा कि अब जब बस्तर आएं तो खट्टी-चटपटी चापड़ा चटनी का स्वाद अवश्य चखें।

  • मितानिन बहनों के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वन एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, विधायक अनुज शर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहब स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने भोजन किया।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने देखा नवा रायपुर! नवाचारों को भी सराहा…VIDEO

यह भी पढ़ें :अब अटक-अटक कर नहीं, सांय-सांय जाएगी मितानिन बहनों के बैंक खाते में राशि-विष्णुदेव साय

यह भी पढ़ें :CM विष्णु देव साय को कारगिल विजय दिवस समारोह में शामिल होने का मिला न्यौता

यह भी पढ़ें :केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा! पढ़ें, छत्तीसगढ़ के लिए क्या रहा खास

यह भी पढ़ें :वन मंत्री केदार कश्यप को मिला ‘संसदीय कार्य मंत्रालय विभाग’! कैबिनेट विस्तार संभवत: नगरीय निकाय चुनाव के बाद