कोयला घोटाला : सूर्यकांत तिवारी सहित 7 आरोपी कोर्ट में पेश! सौम्या चौरसिया नहीं हुईं पेश

By : hashtagu, Last Updated : January 6, 2024 | 4:04 pm

रायपुर। आज प्रदेश के कोयला घोटाला (Coal scam) के सभी आरोपियों की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है। इस दौरान जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट में पेश (Appear in Court) किया गया। इनमें निलंबित IAS समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, शिवशंकर नाग, लक्ष्मीकांत तिवारी और दीपक टांक समेत राजेश चौधरी शामिल हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया ने मेडिकल लगाकर कोर्ट आने में असमर्थता जताई है।

  • कोयला घोटाला केस में ईडी के राडार में आए भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका लगाई गई है। इसमें देवेंद्र यादव के पक्षकार ने लंच से पहले अपनी दलील पेश की है, जिसमें उन्होंने ED के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

वकील का कहना था कि जो चैट और D यादव और D नवाज का नाम आया है उसमें से यह प्रूफ नहीं होता है कि यह पैसा देवेंद्र यादव तक पहुंचा है। ना ही कोई डायरेक्टर लिंक साबित होने के सबूत हैं। उन्होंने पहले चैट का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें पैसों के लेन-देन का कोई जिक्र नहीं हुआ है। लंच के बाद ED के वकील अपनी दलील पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें : CG-सियासत में ‘मंत्री के बंगले’ में चाेरी का मामला! भड़के पूर्व मंत्री ‘शिव डहरिया’ बोले, मांगें माफी…VIDEO