छत्तीसगढ़। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Prabhu Shriramlala’s life consecration ceremony) का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है। इसके एक दिन पूर्व से ही छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को विपक्ष ने ठुकरा दिया है। लेकिन प्रभु श्रीराम सबके राम हैं, ऐसे में अब सभी पार्टियां भगवान श्रीराम के प्रति आस्था दिखा रही हैं। भले ही वह अयोध्या नहीं जा रहे हैं लेकिन रामचरित मानस का पाठ और संकीर्तन कर रहे हैं।
यहां छत्तीसगढ़ भी राममय हो चुका है। ऐसे में आज रायपुर के पुराने कांग्रेस भवन में आज कांग्रेस पार्टी (Congress party) की तरफ से सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसी तरह जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने भी हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
इस सामूहिक पाठ के मौके पर जिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण के दमन साहू समेत अन्य कांग्रेसियों और ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत राजधानी रायपुर के बाद कल यानी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस नेता सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करेंगे। PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने इस संबंध में सभी जिला कमेटियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
कांग्रेस जिला और ब्लाक मुख्यालयों में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कराए जाने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो कांग्रेसी जनेऊ पहनकर निकल जाते हैं। राम के प्रति उनकी निष्ठा नहीं है। राम के नाम का इस्तेमाल राजनीति के लिए करते हैं.।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राम वन गमन पथ के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि यह भाजपा सरकार के समय की योजना है। जहां राम पर आस्था का सवाल है। कांग्रेस के लोग जो इसे लेकर कई तरह का सवाल खड़े किए हैं। उन पर क्या बात की जाए।
यह भी पढ़ें : कल ‘माता कौशल्या’ धाम पर ‘रामोत्सव’ में बहेगी ‘भक्ति’ की त्रिवेणी