‘ रावण की तरह 100 सिर हैं क्या…’ पीएम मोदी पर कांग्रेस चीफ खरगे के बयान पर विवाद

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच तनातनी बढ़ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादास्पद बयान दे दिया है.

  • Written By:
  • Publish Date - November 29, 2022 / 05:09 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच तनातनी बढ़ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादास्पद बयान दे दिया है. गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी के वोट मांगने को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ‘मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं?’ खरगे के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

खरगे ने जनसभा में कहा, ‘क्या मोदी आकर म्यूनिसिपैलिटी के काम करने वाले हैं. मुसीबत में मदद करने वाले हैं. आप तो प्रधानमंत्री हैं. आपको काम दिया गया है वो काम करिए. वो छोड़ कर म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन, एमएलए इलेक्शन… हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देख कर वोट दो. तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. कॉर्पोरेशन इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना. एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना. हर जगह. कितने हैं भाई… क्या आपके रावण के जैसा 100 सिर हैं क्या. समझ में नहीं आता.’
इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने इमोशनल कार्ड को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. एक रैली में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था, ‘आपके जैसा आदमी, जो हमेशा क्लेम करते हैं, मैं गरीब हूं. अरे भाई, हम भी गरीब हैं. हम तो गरीब से गरीब हैं. हम तो अछूतों में आते हैं. कम से कम तुम्हारी चाय तो कोई पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई. और फिर आप बोलते हैं- मैं गरीब हूं. मेरे को किसी ने गालियां दीं, मेरी तो हैसियत क्या है.’