नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda of Jammu and Kashmir) में सोमवार शाम से आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी, और सेना के एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए। इस घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा (Chief Minister Himanta Biswa Sharma) ने प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को केंद्र सरकार जवाब देगी। जम्मू कश्मीर में शांति बहाल हुआ है और शांति को कायम रखना हमारा कर्तव्य है। पाकिस्तान के तरफ से हो रहे साजिश का हम लोग जवाब देंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ पूरी रात चली मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी मंगलवार को शहीद हो गए।
इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात डोडा में एक वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी और एक पुलिसकर्मी समेत पांच सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से चारों सैन्यकर्मी शहीद हो गये, जबकि घायल पुलिसकर्मी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : आजाद भारत में हिंदू बहन-बेटियों के ‘धर्म परिवर्तन’ की योजना चिंताजनक : कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर