बघेल के भिलाई आवास पर ED का छापा, पूर्व सीएम बोले पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने से पहले भेजी गई एजेंसी

इससे पहले भी मार्च महीने में बघेल और उनके बेटे के खिलाफ इसी मामले में छापेमारी हो चुकी है।

  • Written By:
  • Updated On - July 18, 2025 / 02:09 PM IST

ED Raid Bhilai: पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बोले – तमनार में अडानी के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने वाला था, इसलिए भेजी गई ED

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा:

“ED आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”

यह बयान उस समय आया जब ED ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच के तहत उनके निवास पर छापा मारा। भूपेश बघेल के अनुसार, यह कार्रवाई जानबूझकर की गई ताकि वे विधानसभा में सरकार की नीतियों और पर्यावरण से जुड़ी गंभीर मुद्दों को न उठा सकें।

इससे पहले भी मार्च महीने में बघेल और उनके बेटे के खिलाफ इसी मामले में छापेमारी हो चुकी है। साथ ही, CBI ने भी उन्हें महादेव सट्टा ऐप केस में निशाना बनाया था।