हमीरपुर, 19 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के लाहलडी गांव के मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल (Deceased Agniveer Nikhil Dadwal) का सैन्य सम्मान के साथ हथली श्मशान घाट पर (Last farewell with military honors) अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर सेना की ओर से आए अधिकारियों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल को अंतिम विदाई दी।
हमीरपुर शहर के वार्ड 11 के लाहलड़ी का अग्निवीर निखिल डडवाल कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था। बुधवार को ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारने की सूचना मिली थी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि निखिल ने यह कदम क्यों उठाया? पहले परिवार को सेना ने सूचना दी कि निखिल को गहरी चोट लगी है। फिर बाद में आत्महत्या की सूचना दी।
घटना के बाद से निखिल के गांव में शोक को लहर दौड़ गई। शुक्रवार दोपहर बाद अग्निवीर निखिल के शव का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
निखिल के पिता दलेर सिंह ने बताया कि फोन पर पता चला कि निखिल को चोट लगी है। लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि निखिल की मौत हो गई है। निखिल बहुत मेहनती था और वो ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। निखिल के पिता ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और न्याय दिलाया जाए, ताकि अग्निवीर जैसी योजना में जाने से कोई न डरे।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने साझा की भारत की उपलब्धियां, बताया – ‘2075 तक अर्थव्यवस्था में अमेरिका को पछाड़ देंगे’