छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी पर पहली FIR ! जानिए इसकी वजह
By : hashtagu, Last Updated : September 19, 2024 | 10:06 pm
भारतीय जनता पार्टी की सभी पाँच संभाग इकाइयों की जिला इकाइयों दुर्ग, रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर और सरगुजा की ओर से गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभी हाल ही में अमेरिका प्रवास के दौरान दिए गए बयानों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। भाजपा जिला इकाइयों ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी इन दिनों जिस प्रकार की भाषा बोल रहे हैं, वह देश में जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर विभाजनकारी मानसिकता की परिचायक है और वह विश्व पटल पर भारत की छवि को धूमिल करने वाली है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विदेश प्रवास के दौरान उन विदेशी ताकतों के प्रतिनिधियों से राहुल गांधी का भेंट करना आपत्तिजनक है जो भारत में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता पैदा करके भारत को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं। ऐसे विदेशी नेताओं से मिलकर राहुल गांधी देश के खिलाफ जो टिप्पणियां कर रहे हैं, वह देश विरोधी कृत्य है। अमेरिका प्रवास के दौरान राहुल ने सिख समाज के धार्मिक प्रतीक पगड़ी और कड़ा को लेकर भी अमर्यादित और अप्रासंगिक टिप्पणी करके भारतीय लोकतंत्र भारत की सर्व समावेशी व सर्वस्पर्शी संवैधानिक व्यवस्था पर चोट पहुंचाने के साथ-साथ सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। राहुल गांधी का यह कृत्य भारतीय सर्वधर्म समभाव की छवि को बिगाड़ कर विश्व पटल पर सिख समाज को अपमानित करने और भारत की छवि को गलत रूप में प्रस्तुत करने की एक सोची समझी राजनीतिक साजिश को प्रमाणित करता है।
यह भी पढ़ें : क्यों छिड़ी है ‘भूपेश’ के ‘शिवलिंग पर जल चढ़ाने’ वाले बयान पर सियासी जंग ?… संजय श्रीवास्तव का बड़ा हमला
यह भी पढ़ें :मोदी के बचपन से लेकर अब तक उनके संघर्षों के गौरव गाथा की झलक…भाजपा की प्रदर्शनी