रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने आज केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में 1360 करोड़ रूपए लागत की भालुमुड़ा-सारडेगा रेल परियोजना (Bhalumuda-Sardega Rail Project) की मंजूरी मिलने पर छत्तीसगढ़वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित भालुमुड़ा से ओड़िसा के सारडेगा तक 37 किलोमीटर नई दोहरी रेल लाइन की मंजूरी दिए जाने से छत्तीसगढ़ में मौजूदा रेल नेटवर्क का विस्तार होने के साथ ही बड़ी संख्या में प्रदेशवासियों की देश के अन्य क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का विकास होगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के भालुमुड़ा से ओडिसा के सारडेगा तक 37 किलोमीटर नई दोहरी रेल लाइन परियोजना से 25 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन होगा और 84 करोड़ किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी जो 3.4 करोड़ वृक्षों के रोपण के तुल्य है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह मार्ग कृषि उत्पादों, उर्वरक, कोयला, लौह अयस्क, इस्पात, सीमेंट, चूना पत्थर आदि जैसी वस्तुओं के परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन की स्वीकृति से छत्तीसगढ की देश के अन्य राज्यों से सीधी कनेक्टिविटी बनेगी, आवागमन में सुधार होगा तथा भारतीय रेलवे की दक्षता और सेवा संबंधी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।
भारतीय रेलवे के भालुमुडा (छत्तीसगढ़) – सारडेगा (ओडिशा) कॉरिडोर को मंजूरी देने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का हृदय से आभार!
इस परियोजना की स्वीकृति से छत्तीसगढ़ में न केवल मौजूदा रेल नेटवर्क का विस्तार होगा, बल्कि…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 28, 2024
यह भी पढ़ें : Untold Story : छत्तीसगढ़ में ‘डबल इंजन’ की सरकार ने ‘भरी’ विकास की ऊंची उड़ान!…योजनाओं की रफ्तार
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : क्यों चली गई ‘साहब’ की नौकरी ? कर दिए थे इस ‘काम’ का बंटाधार…अब इनके बदले
यह भी पढ़ें : बारनवापारा अभ्यारण्य : बाघ के ‘खूनी पंजों’ से बचने ‘अनूठी’ पहल! जानिए, क्या मिले टिप्स
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को नुआखाई शोभा यात्रा में शामिल होने का मिला न्योता
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : तोता-मैना की ‘बदली’ कहानी !
यह भी पढ़ें :भूपेश की CM को चिट्ठी पर ‘देवलाल ठाकुर’ के तीखे वार! कहा-लोकतंत्र का ‘मजाक’ बनाते रहे हैं
यह भी पढ़ें :हम सदस्यता अभियान को संगठन महापर्व के रूप में मनाते हैं – किरण सिंह देव