Inside Story : BJP नेता ‘पवन साय’ ने क्यों छेड़ा ‘परिवारवाद vs विकासवाद’ का पोस्टर वार

By : hashtagu, Last Updated : March 4, 2024 | 5:00 pm

छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव के धीरे-धीरे नजदीक आने से BJP के नेता भी पूरे आक्रामक शैली में आ चुके हैं। वैसे भी उन्हें पता है कि इस बीजेपी का लक्ष्य 400 पार लोकसभा की सीटों पर जीत हासिल करनी है। इसके चलते बीजेपी कांग्रेस ही नहीं लगभग सभी ऐसी पार्टियां जो परिवारवाद की नींव पर खड़ी हैं। क्योंकि इन परिवार के चहरे और रणनीति पर चलती हैं। कभी एक ऐसा वक्त था, परिवारवाद को समाज एक साहानुभूति के नजरिए से अपना मत और अभिमत दे देता था। लेकिन अब जनता यह समझ गई हैं कि जो पार्टी सिर्फ विकासवाद को ही बढ़ावा दे उसे ही लाना है, यह विश्वास भी लोगों में 2014 में माेदी की वजह से बढ़ा। जिसे कायम रखते हुए पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के 10 वर्षों में ऐसी लकीर खींची जिसे कोई भी विपक्षी पार्टी पार करना तो दूर छू भी नहीं पाएगी। मोदी की गारंटी की आंधी पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही है।

  • ऐसे में भाजपा के प्रदेश महामंत्री नेता पवन साय (BJP State General Secretary Leader Pawan Sai) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। लेकिन वह भी मौन भाव से। उन्होंने परिवारवाद vs विकासवाद (Familism vs Evolutionism) का पाेस्टर वार छेड़ा है। देखा जाए इसी पोस्टर को बीजेपी जमकर वायरल कर रही है। इससे समझाने की कोशिश है कि एक ही परिवार के बजाए विकासवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी को ही वोट दें। क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां कोई कभी सीएम से लेकर पीएम तक बन सकता है। बीजेपी में जनहित के बारे वाले कर्मठ नेताओं को मंत्री और विधायक तक बना दिया जाता है। लेकिन कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट दिए जाते हैं। जैसा की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हारने पर उसके ही नेता और टिकट नहीं पाने वाले पूर्व विधायक ही आरोप लगा रहे थे। इन सब माहौल से जनता समझ चुकी है कि प्रदेश की सत्ता को कभी भी कांग्रेस के हाथ में नहीं देनी है। चाहे वह राज्य हो या केंद्र की सत्ता।

यह भी पढ़ें : X Story : PM मोदी के योजनाओं की ‘Cartoon’ पोस्टर ब्रांडिंग ! BJP की नई तरकीब