छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव के धीरे-धीरे नजदीक आने से BJP के नेता भी पूरे आक्रामक शैली में आ चुके हैं। वैसे भी उन्हें पता है कि इस बीजेपी का लक्ष्य 400 पार लोकसभा की सीटों पर जीत हासिल करनी है। इसके चलते बीजेपी कांग्रेस ही नहीं लगभग सभी ऐसी पार्टियां जो परिवारवाद की नींव पर खड़ी हैं। क्योंकि इन परिवार के चहरे और रणनीति पर चलती हैं। कभी एक ऐसा वक्त था, परिवारवाद को समाज एक साहानुभूति के नजरिए से अपना मत और अभिमत दे देता था। लेकिन अब जनता यह समझ गई हैं कि जो पार्टी सिर्फ विकासवाद को ही बढ़ावा दे उसे ही लाना है, यह विश्वास भी लोगों में 2014 में माेदी की वजह से बढ़ा। जिसे कायम रखते हुए पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के 10 वर्षों में ऐसी लकीर खींची जिसे कोई भी विपक्षी पार्टी पार करना तो दूर छू भी नहीं पाएगी। मोदी की गारंटी की आंधी पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही है।
परिवारवाद vs विकासवाद!
कांग्रेस की सरकार में मेडिकल शिक्षा की हालत दयनीय थी, जबकि मोदी सरकार में ये लगातार बेहतर हो रही है।@BJP4India pic.twitter.com/3ayvttWVQN
— Pawan Kumar Sai (@PawanSaiBJP) March 3, 2024
यह भी पढ़ें : X Story : PM मोदी के योजनाओं की ‘Cartoon’ पोस्टर ब्रांडिंग ! BJP की नई तरकीब