शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा का CM को खत! न्याय की मांग के साथ बताईं बड़ी बातें

By : hashtagu, Last Updated : April 24, 2024 | 8:40 pm

रायपुर। शराब घोटाले में आज ईडी ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा (Former IAS Anil Tuteja) को न्यायिक रिमांड पर लिया है। इन सब के बीच उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातों का खुलासा करते हुए न्याय की मांग की है। अपने पत्र में खुद को निर्दोष बताते हुए अनिल टुटेजा ने खुद पर लगाये ED के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि ईडी ने उन्हें शराब घोटाले का मास्टर माइंड कहा है। ईडी ने उन्हें बिना अपना पक्ष रखे दिये ही घोटाले का मास्टर माइंड कहा है, जो न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है।

छह पन्ने के पत्र में अनिल टुटेजा ने आबकारी विभाग से जुड़े पहलू, अपनी जिम्मेदारी और अन्य अधिकारियों के संदर्भ में भी पूरी बातें लिखी है। अनिल टुटेजा ने लिखा है कि एसीबी ने जो उनके खिलाफ की जा रही जांच पर रोक लगायी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पेंशन स्वीकृति तथा जीपीएफ भुगतान संबंधित निर्देश अधिकारियों को शीघ्र देने की मांग की है।

नीचे पत्र को पढ़ें :

Anil Tuteja 01

 

Anil Tuteja 02

Anil Tuteja 03

Anil Tuteja 04

Anil Tuteja 05

Anil Tuteja 06

Anil Tuteja 07

यह भी पढ़ें : जब हम विकसित भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है-पीएम मोदी