कृषक सम्मेलन में गरजे ‘मल्लिकार्जुन खड़गे’ : बोले, भूपेश ने गरीबों के लिए किया काम

By : hashtagu, Last Updated : September 28, 2023 | 5:48 pm

रायपुर। बालौदा बाजार में आयोजित कृषक सम्मेलन (Farmers Conference Organized) में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge) शामिल हुए। जहां उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बाेला। वहीं उन्होंने कहा, मै छत्तीसगढ़ आया हूं और देख रहा हूं सारे कार्यक्रम अच्छे तरीके से भूपेश बघेल जी की सरकार चला रही है और उसका लाभ आप सभी को मिल रहा है। खड़गे ने स्वामीनाथन जी को याद किया। मैं उनके बहुत करीब रहा, उनका जाना बहुत दुःखद है। भारत में हरित क्रांति के जनक थे। उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा देश के किसानों के लिए। खड़गे ने सम्मेलन में दो मिनट का मौन धारण कर डॉ. स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि दी।

1695893885 6f48c122032351f8af8e

कृषक सम्मेलन में गरजे ‘मल्लिकार्जुन खड़गे’ : बोले, भूपेश ने गरीबों के लिए काम किया

आप सभी ने मिलकर छत्तीसगढ़ में जो काम किया है, वो बहुत बड़ा है। हमारे मजदूरों के लिए आपने काम किया। हमने केंद्र में मजदूरों, किसानों के अधिकार सशक्त बनाए ताकि उन्हें लाभ मिले।हमारी सरकार ने गरीबों के बारे में सोचा, उनके लिए काम किया। जो भी गरीबों की मदद करता है, उन्हें हमेशा याद किया जाता है। इतिहास में सम्मान वही पाते हैं जो गरीबों के लिए लड़ते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भावभीनी विदाई दी

1695900255 57d1381a827ce24b1390

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया सांसद दीपक बैज भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : MLA विकास उपाध्याय ने दी वार्डों को ‘विकास’ कार्यों की सौगात