MLA विकास का ‘राजेश मूणत’ के अवैध शराब गोदाम पर छापा! बना डाले LIVE VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : November 17, 2023 | 7:29 am

रायपुर। मतदान से एक दिन पूर्व गुरुवार की देर रात रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय (Raipur West MLA Vikas Upadhyay) ने अपनी टीम के साथ पिरदा इलाके में बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेश मूणत के कथाकथित अवैध शराब गोदाम पर छापा (Raid on illegal liquor warehouse) मारा। विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि यह गोदाम राजेश मूणत का है। जहां अवैध शराब का जखीरा रखा गया था। यही से पूरे क्षेत्र में देशी और विदेशी शराब का वितरण किया जा रहा था। विधायक विकास उपाध्याय को सूचना मिली अलग-अलग फर्म हाउस और गोदामों में राजेश मूणत ने शराब रखवाए हैं।

  • विकास उपाध्याय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा शराब बांटकर वोट देने की अपील की जा रही है। ऐसे में विकास ने गुप्त रूप से अभियान चलाकर शराब रखी गई गोदामों में रात डेढ़ बजे पहुंच गए। उन्होंने इस पूरी घटना की लाइव विडियो भी बना डाले। उन्होंने कहा, इसकी शिकायत वे निर्वाचन आयोग से करेंगे।

विकास बोले, कि राजेश मूणत पिछली बार की अपेक्षा इस बार भारी मतों से चुनाव हारने जा रहे हैं। इसके डर के चलते वे रात भर दारू-शराब बंटवा रहे थे। इसके अलावा उन्होंने सामान का भी वितरण किया है। अपील की बीजेपी के भ्रष्ट पूर्व मंत्री को रायपुर पश्चिम की जनता इस बार भी सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान, तैयारी पूरी