रायुपर। छत्तीसगढ़ शासन ने पद्मश्री हेमचंद माझी (Padmashree Hemchand Majhi) (वैद्यराज) को वाय श्रेणी की सुरक्षा (Y class security) दी है। इस संबंध में गृह विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि, राज्य शासन द्वारा प्रोटेक्शन रिव्यू ग्रुप की बैठक में श्री माझी (नारायणपुर) को सुरक्षा श्रेणी प्रदान किए जाने की अनुशंसा और प्रदेश में वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए, यह आदेश जारी किया है।
रविवार देर रात छोटेडोंगर पुलिस थाने से 4 किमी दूर चमेली गांव और गौरदण्ड में दस्तक देकर दो बीएसएनएल टावर को आग के हवाले कर दिया हैं। वहीं नक्सलियों ने मौके पर कई बैनर पोस्टर भी लगाए। उनमें छोटेडोंगर के पद्मश्री वैधराज हेमचंद्र मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार भगाने की धमकी दी है।
उल्लेखनीय है कि, नक्सलियों ने पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की निर्मम हत्या कर दी है। वे आमदई माइंस में दलाली करने का आरोप लगाकर वैधराज हेमचंद्र मांझी को लगातार धमकी दे रहे हैं। इस वजह से ही पुलिस प्रशासन ने वैधराज को जिला मुख्यालय के सेफ हाऊस में सुरक्षा प्रदान कर रखा है।
यह भी पढ़ें : लारेंस-अमन गैंग के 4 शूटरों की गिरफ्तारी पर CM विष्णुदेव साय ने पुलिस को दी शाबशी
यह भी पढ़ें : कोयला घोटाला : पूर्व IAS रानू साहू और सौम्या को नहीं मिली राहत! 3 जून तक रहेंगी रिमांड पर
यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय की ‘वैवाहिक’ वर्षगांठ! धर्मपत्नी संग लिए ईष्टदेव से आशीर्वाद
यह भी पढ़ें : BJP-कांग्रेस में छिड़ी ‘सियासी’ मुठभेड़! सवालों के ‘अबूझमाड़’ में संजय श्रीवास्तव ने ‘दीपक बैज’ पर छोड़े ब्रह्मस्त्र…VIDEO
यह भी पढ़ें :X Story : नक्सलवाद को लेकर BJP का कांग्रेस पर Cartoon पोस्टर वार! लिखा शर्म करो…