रायपुर। आज एक बार फिर कांग्रेस में दूसरी सियासी चिट्ठी बवाल मचा रही है। इसमें राजनांदगांव में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उपेक्षा का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ (Congress leader Surendra Dau) ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है। इसमें उन्हाेंने गंभीर आरोप लगाते हुए भूपेश बघेल का राजनांदगांव से टिकट काटने की मांग कर डाली है। कहा, भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बजाए स्थानीय नेता को लोकसभा का टिकट दिया जाए। इसके पूर्व कांग्रेस नेता अरुण सिसोदिया ने पार्टी फंड में गबन का आरोप लगाते हुए दीपक बैज को पत्र लिखा था।
पूरा मामला राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में मंच से पार्टी के खिलाफ भाषण देने वाले सुरेंद्र दास वैष्णव (सुरेंद्र दाऊ) को जिला कांग्रेस कमेटी ने नोटिस जारी कर दिया है। पार्टी ने उनकी हरकत को अनुशासन और आला कमान के निर्देशों का उल्लंघन माना है। जिला कमेटी ने सुरेंद्र दाऊ से पूरे मामले में 3 दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।
पूछा कि पंच, सरपंच की दरी उठाने की ही जिम्मेदारी है क्या? अगर भिलाई-दुर्ग में पंचायत के चुनाव होंगे तो हम वहां भी काम करने के लिए तैयार हैं। 5 साल बहुत से हमारे नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया। क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया। हम इस बात को डंके की चोट पर कहते हैं कि किसानों को भाजपा की सरकार 3100 रुपए धान के दे पा रही है, वो भूपेश बघेल की देन है।
यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : CM ‘विष्णुदेव’ ने क्यों कहा-कांग्रेस ‘डूबती’ नैया! छोड़े सियासी तीर…
यह भी पढ़ें : भाजपा ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी और कांग्रेस की शिकायत की
यह भी पढ़ें :चुनावी रणभेरी : कांग्रेस की खुद ‘अपनी कोई गारंटी’ नहीं रही! ‘पुरंदर मिश्रा और मोतीलाल साहू’ ने छोड़े तीखे बाण