‘टिंकू’ की पेटिंग पर PM मोदी ने भेजी चिट्ठी! CM विष्णुदेव ने दी खबर….. इसके बहाने ‘समझिए’ मोदी मैजिक
By : madhukar dubey, Last Updated : May 12, 2024 | 6:41 pm
अब नरेंद्र मोदी मोदी एक ‘आस्था और विश्वास’ की ऐसी अटूट कड़ी बन चुके हैं, जिसे किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए तोड़ पाना ‘नामुमकिन’ है। इसकी वजह है कि उनकी मोदी वार गारंटी। साथ ही राष्ट्रवाद और विकासवाद के संकल्प के साथ राजनीति के जरिए देश को विकसित बनाने का लक्ष्य।
- बहरहाल, पीएम मोदी ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के ‘सक्ती जिले’ में आयोजित अपनी सभा में आए टिंकू देवांगन (Tinku Dewangan) द्वारा अनुपम ‘पेंटिंग’ उन्हें भेंट की थी। चुनावी मौसम है कि अभी चार चरण का मतदान बाकी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में अपने 400 पार सीटों के पाने के लक्ष्य के साथ ‘धुंआधार’ चुनाव प्रचार में जुटे हैं, इन तमाम ‘झंझावतों’ के बीच पीएम मोदी की चिट्ठी यह ‘बताती’ हैं कि उन्हें हर एक छोटे-बड़ों के सम्मान की ‘कितनी’ चिंता है। देश को वैसे उन्होंने मन की बात के जरिए जोड़े रखा। यही वजह भी रही मोदी छत्तीसगढ़ की जनता के ही मन में ही नहीं पूरे ‘देश की जनता’ के दिलों पर राज करते हैं।
ये दीगर है कि कितनी सीटें आती हैं लेकिन ये तो तय है कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। ऐसा विश्वास पूरे देश को हैं। इसके पीछे कारण है कि मोदी के व्यवहार और संकल्पों के बताए पथ पर ‘भाजपा’ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी चल रहे हैं। शायद एक वाक्या यहां छत्तीसगढ़ में भी हुआ जब बिरनपुर कांड के पीडि़त पिता ईश्वर साहू को BJP ने विधायक बनाया। कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिन्हें न्याय की आस थी, उन्हें दिलाने के लिए खुद ब खुद भाजपा के लोग और यहां के मुख्यमंत्री विष्णुदेव आगे बढ़कर न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।
चाहे बात पीएससी भर्ती की परीक्षा की सीबीआई जांच हो। या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में ‘पत्रकारों’ पर हुए फर्जी मुकदमों के जांच की घोषणा। इन्हीं चीजों के साथ विष्णुदेव सरकार द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए दिनरात लगे रहना। भाजपा और मोदी की लोकप्रियता की बड़ी वजह है कि ‘दबे कुचलों’ की आवाज उठाने और बड़ी ईमानदारी के साथ उनका संबल देने का काम। पीएम मोदी ने यहां छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी परिवार के बेटे को सीएम के पद पर विष्णुदेव को आसीन कर देश को एक बड़ा संदेश देते हुए यह विश्वास जीता लिया कि पीएम मोदी वास्तव में सबका-साथ-सबका विश्वास के साथ देश को 2029 तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनना तय है।
विगत दिनों माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सक्ती जिले में हुई जनसभा में सक्ती के श्री टिंकू देवांगन ने मोदी जी की अनुपम पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट किया था।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने टिंकू देवांगन को पत्र लिखकर इस स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया है। साथ ही… pic.twitter.com/OzYgR7mkbF
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 12, 2024
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : रैली में मां हीराबेन की पेंटिंग बनाकर लाए शख्स से पीएम मोदी ने कही ये बात