PM मोदी की दहाड़! बोले, ‘छत्तीसगढ़’ का विकास ‘कांग्रेस नेताओं’ की तिजोरी में!…LIVE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बोले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को पांच सालों में अपराध का गढ़ बना दिया।

  • Written By:
  • Updated On - October 3, 2023 / 01:58 PM IST

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बोले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को पांच सालों में अपराध का गढ़ बना दिया। यहां विकास या तो बैनर-पोस्टर में दिखता है या कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में। चारों तरफ यहां भ्रष्टाचार का बोल-बाला है। इस सरकार को बदलना है। पीएम मोदी आगे बोले, ये बदलाव सिर्फ आप कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव में बटन कमल पर दबाना है, तभी यहां विकास धरातल पर दिखाई देगा।

मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

छत्तीसगढ़ में चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल-बाला।

बीते पांच सालों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना ​दिया।

यहां विकास बैनर-पोस्टर में या तो कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में दिखता है।

हमारी सरकार ने इस साल 10 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाया।

स्टील नि​र्माण में देश आत्मनिर्भर हो इसलिए पिछले 9 साल में कई कार्य किए।

नगरनार प्लांट से प्रदेश के 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

प्रदेश को इकोनॉमिक कॉरिडोर और आधुनिक हाईवे​ मिले।

छत्तीसगढ़ के ताड़ोकी को नई रेल की सौगात मिल रही है। इससे खेती-किसानी और वन उत्पाद को लाने में आसानी होगी।

जगदलपुर-रायपुर रेल लाइन दोहरीकरण से यहां के लोगों और परिवहन में आसानी होगी।

आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।

बीते 9 वर्षों में छत्तीसगढ़ के स्टेशनों में फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई।

छत्तीसगढ़ में विकास पोस्टर में ​दिखता या तो कांग्रेस नेताओं की ​तिजोरी में

इतने बड़े कार्यक्रम में न सीएम पहुंचे न डिप्टी सीएम।

भाजपा की सरकार आएगी तो कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा।

24 हजार करोड़ रुपए स्टील प्लांट में लगाए, तभी युवाओं को रोजगार मिलना तया हुआ है। भविष्य में प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

  • इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जगदलपुर में कहा नगरनार प्लांट से 50 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। ताड़ोकी को रेल लाइन से जोड़ा गया। इससे खेती किसानी वन उत्पाद को लाने में आसानी होगी। इस क्षेत्र के लोगों को भी आने-जाने में आसानी होगी। प्रधानमंत्री मोदी 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र भी शामिल है।

नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर सड़क और सभा स्थल तक करीब 5 हजार जवान तैनात हैं। इनमें DRG, STF, CRPF, जिला पुलिस बल समेत अन्य फोर्स के जवान हैं। BDS और डॉग स्क्वायड की टीम भी लगातार सर्चिंग कर रही है। लाल बाग मैदान में आयोजित आम सभा स्थल की 150 से ज्यादा CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया की थकान आपको विश्वास करने, गलत सूचना साझा करने पर मजबूर कर सकती है : शोध