रायपुर। महादेव और गजानंद एप (Mahadev and gajanand app) से आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालित करने के आरोप में 14 सटोरियों (14 bookies arrested) को पुलिस ने कोलकाता तथा असम से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए सटोरियों में आठ झारखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार तथा मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के साथ ही बीएनएस की धारा 318(4), 61(2), 112(2) तथा अलग से 25 (सी) के तहत कार्रवाई की है। मेट्रो सिटी में पकड़े जाने से बचने सटोरियों ने इस बार पूर्वोत्तर के राज्य को ठिकाना बनाया और रिमोट एरिया में मकान किराए पर लेकर सट्टा संचालित कर रहे थे।
इस सीजन में पुलिस ने क्रिकेट सट्टा में अब तक 17 प्रकरण दर्ज कर पौन करोड़ रुपए कैश सहित सटोरियों का सामान पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही सट्टे की रकम लेन-देन करने इस्तेमाल किए गए डेढ़ हजार बैंक अकाउंट की पुलिस ने पहचान की है। सट्टे में इस्तेमाल बैंक अकाउंट को फ्रीज करने संबंधित बैंक को एसएसपी ने पत्र लिखे जाने की जानकारी दी है।
गोवा के साथ बड़ी मेट्रो सिटी में सटोरिये आए दिन दबोचे जा रहे हैं। इसीलिए सटोरियों ने इस बार कोलकाता के साथ असम में रिमोट एरिया में मकान किराए पर लेकर सट्टा संचालित करने का निर्णय लिया। पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाए, इसलिए सटोरियों ने दोनों जगहों पर मुस्लिम बहुल इलाके में तंग गलियों में मकान किराए पर लिया था।
पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालन करने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके द्वारा पुलिस को अलग-अलग बैंक के पांच सौ अकाउंट से सट्टे की रकम के लेन-देन करने की जानकारी मिली है। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 94 एटीएम, अलग-अलग बैंक की 32 पासबुक के साथ भारी संख्या में मोबाइल, सिम कार्ड लैपटॉप जब्त किया है।
पुलिस ने जिन लोगों को सट्टा संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, उन लोगों ने कोलकाता तथा गुवाहाटी में ईवेंट आर्गेनाइजर कंपनी संचालित करने का झांसा देकर मकान किराए पर लिया था। सटोरियों को पकड़ने पुलिस ने विजिटर बनकर उनके ठिकानों पर दबिश दी।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : 10 नगर निगम में कांग्रेस ने तय किए उप नेता प्रतिपक्ष के नाम