BJP-कांग्रेस में छिड़ा सियासी संग्राम, आरोपी की कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो जारी कर बीजेपी ने पूछा, ये रिश्ता क्या कहलाता है

By : hashtagu, Last Updated : October 15, 2024 | 12:01 am

  • हत्यारोपी कुलदीप साहू का भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के साथ जारी की तस्वीर, कहा आरोपी एनएसयूआई का जिला महासचिव
  • रायपुर। अब सूरजपुर हत्याकांड (Surajpur massacre) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) में सियासी महासंग्राम छिड़ गया है। ऐसे में अभी तक चले घटनाक्रमों के दौरान कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था और अपराधियों के हौंसले बुलंद होने के बहाने भाजपा सरकार पर निशाना साध रही थी। लेकिन बदलते घटनाक्रमों के बीच भाजपा ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर हत्यारोपी कुलदीप साहू के सूरजपुर जिले का एनएसयूआई का जिला महासचिव होने का प्रमाण पत्र सहित उसके पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित अन्य नेताओं के साथ जारी तस्वीर के जरिए सवाल दागते हुए कहा है कि ये कांग्रेस की साजिश है। इसके अलावा भाजपा ने हत्यारोपी कुलदीप के छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने के आई कार्ड भी वायरल किए हैं। सूरजपुर कांड पर विपक्ष के हर वार का मुंहतोड़ जवाब देने की कमान दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने संभाल ली है।

    Surajpur 01 (1)

    Surajpur 02

    Surajpur 03

    Surajpur 04

    गलत बयानबाजी कर राजनीति कर रहे भूपेश : गृह मंत्री विजय शर्मा

    सूरजपुर की घटना को लेकर पूर्व भूपेश बघेल के बयान पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, इससे पहले भूपेश बघेल ने अन्य विषयों से जुड़े मामलों पर नेताओं से जुड़े फोटो शेयर किए थे। अब फोटो आ रहे हैं ये कौन है, किसके साथ खड़े हैं, सब दिख रहा है। अपराधी के साथ भूपेश बघेल का फोटो है। शर्मा ने कहा, जिस तरह से भूपेश बघेल गलत बयानबाजी कर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें अपने गिरेबान पर झांक कर देखना चाहिए।

    घटनाओं के पीछे कहीं षड्यंत्र तो नहीं : विजय शर्मा

    छत्तीसगढ़ का तासीर ऐसा नहीं है, लेकिन एक के बाद एक घटना हो रही है, इसके पीछे का क्या कारण है। इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा, कही षड्यंत्र तो नहीं है, लेकिन पुलिस ने सब कंट्रोल कर लिया है. पहले भी घटनाएं हुई है. बिरनपुर, भिलाई और कवर्धा में घटनाएं हुई. पहले किस तरह की कार्रवाई होती थी, क्या जो जिम्मेदार थे उस पर कार्रवाई हुई है. इस पर शर्मा ने कहा, तह तक जाकर देखिए, सब समझ में आ जाएगा। पहले और अब की पुलिसिंग में अंतर आपको समझ में आ जाएगा।

    विजय शर्मा ने कहा, जो आरोपी है उसके घर वालों की सुरक्षा पुलिस वालों ने की है. आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा, इसमें कोई संशय नहीं है। इस घटना के कारण अभी क्या है पूरा पता नहीं चला है इसलिए अधूरा साझा करना सही नहीं है। सूरजपुर में आगजनी की घटना करने की कोशिश की गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया है। लोहारीडीह, बलौदाबाजार की घटना से जोड़ेंगे तो उसमें भी पुलिस ने काम किया है, कानून के हाथ लंबे हैं। गुनहगार कोई भी हो पुलिस उस तक पहुंचेगी।

    बैज, महंत, बघेल ने सरकार को घेरा

    सूरजपुर में हिंसक घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. राजीव भवन जगदलपुर में आयोजित पत्रवार्ता में पीसीसी चीफ ने कहा, भाजपा ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा है कि ये क्या हो रहा है हमारे छत्तीसगढ़ में? लगने लगा है कि शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे प्रदेश से कानून नाम की चीज समाप्त हो चुकी है। उन्होंने लोगों से शांति की अपील भी की है।

    भूपेश बघेल ने की शांति बनाए रखने की अपील

    बघेल ने कहा, घरों में आगजनी की घटनाएं सुनकर व्यथित हूं. कवर्धा के लोहारीडीह में भी यही हुआ था. इससे पहले लोगों ने कलेक्ट्रेट में आग लगा दी थी। उन्होंने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि वे कानून व्यवस्था अपने हाथों में न लें. शासन प्रशासन से स्थिति नियंत्रित करने की अपेक्षा है।

    यह भी पढ़ें : सूरजपुर हत्याकांड : गुस्साई भीड़ ने आरोपी का घर किया आग के हवाले, एसडीएम को दौड़ा लिया

    यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री साय की पहल पर भारत सरकार ने 8 सड़क खंडों के विकास के लिए स्वीकृत किए 892 करोड़ रुपए

    यह भी पढ़ें :कोयला घोटाला : सूर्यकांत तिवारी और रोशन चंद्राकर समेत 4 आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट !

    यह भी पढ़ें :सीजीपीएससी भर्ती घोटाला : 18 अभ्यर्थियों के घरों में सीबीआई का छापा