रायपुर, 14 अगस्त 2024/ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में विभाजन विभीषिका (Division horror) पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
प्रर्दशनी में देश के विभाजन के दौरान हुई मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी के मार्मिक पलों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री साय ने इस विभीषिका में अपने प्राण गंवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतवासियों को याद किया।
मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत नागरिकों को पौधे का वितरण किया और पेड़-पौधों की सुरक्षा करने का लोगों से आव्हान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अजय जामवाल, शिवप्रकाश, पवन साय, अनुराग सिंहदेव, रामप्रताप सिंह, पूर्व सांसद सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस : CM विष्णु देव साय और ‘मंत्री-MP-MLA’ इन जिलों में करेंगे ध्वजारोहण! इस लिंक पर LIVE
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : बजी ‘नगरीय निकाय-पंचायत’ चुनाव की घंटी! जानिए क्या है आयुक्त ‘अजय सिंह’ का फरमान
यह भी पढ़ें :बेहद सरल सहज व्यक्तित्व के धनी ‘दिलीप सिंह जूदेव’ हमेशा लोगों के जेहन में रहेंगे जिंदा-विष्णुदेव साय