रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव : दसवें राउंड में BJP को बड़ी बढ़त, ये है राउंडवार अपडेट
By : hashtagu, Last Updated : November 23, 2024 | 12:30 pm
भाजपा ने दस राउंड की गणना तक निर्णायक बढ़त बना ली है. भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से 20 हजार मतों के अंतर से आगे है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 22038 मत मिले हैं। इस बात का अहसास होते ही मतगणना स्थल पर जुटे कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता रवाना होने लगे हैं। सुबह से मौके पर जमे कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे मायूसी के साथ मतगणना स्थल से रवाना हो चुके हैं. नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे मौके से छंटते जा रहे हैं।
दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की मतगणना में जो बड़ी बात सामने आ रही है कि जिन स्थानों पर कांग्रेस को बढ़ की उम्मीद थी, वहां भी कांग्रेस भाजपा से पिछड़ गई है। महापौर एजाज ढेबर के अलावा नगर सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में भी बीजेपी आगे रही।
दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट
पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट
दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट
तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट
चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस, 8738 वोट
पांचवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट
छठवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 23107, आकाश शर्मा कांग्रेस 11821 वोट
सातवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 27911, आकाश शर्मा कांग्रेस 14083 वोट
आठवें राउंड के बाद – सुनील सोनी बीजेपी 31619, आकाश शर्मा कांग्रेस 17243 वोट
दसवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट
यह भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव: क्या है दिग्गजों का हाल, हर पल बदल रहे आंकड़े, VIP सीटों पर टक्कर जबरदस्त